रतलाम/जावरा

रतलाम नीमच ब्रॉडगेज रेल लाइन का दोहरीकरण : केंद्रीय रेल मंत्री ने 1100 करोड़ की स्वीकृति दी

Paliwalwani
रतलाम नीमच ब्रॉडगेज रेल लाइन का दोहरीकरण : केंद्रीय रेल मंत्री ने 1100 करोड़ की स्वीकृति दी
रतलाम नीमच ब्रॉडगेज रेल लाइन का दोहरीकरण : केंद्रीय रेल मंत्री ने 1100 करोड़ की स्वीकृति दी

रतलाम । केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार ने रतलाम नीमच ब्रॉडगेज रेल लाइन का दोहरीकरण करने की स्वीकृति के साथ ही 1100 करोड़ों रुपए की स्वीकृति दी है। इसका संपूर्ण कार्य मार्च वर्ष 2025 तक पूर्ण करने के आदेश जारी किए गए हैं । रेल मंत्री ने बुधवार को ऑनलाइन पत्रकार वार्ता में इसकी घोषणा की । रतलाम मंडल स्तर पर वर्चुअल मीटिंग के के साथ ही डीआरएम विनीत गुप्ता ने भी दोहरीकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोहरीकरण का काम पूरा होने से इस मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा साथ ही मालगाड़ियों के अलावा पैसेंजर रेल गाड़ियों की संख्या में भी इजाफा होगा । औद्योगिक यूनिट का सेक्शन होने से माल लदान में भी रेलवे को काफी आर्थिक लाभ मिलेगा । वर्चुअल मीटिंग में रतलाम की मीडिया से जुड़े रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रतलाम- नीमच दोहरीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में सिंगल लाइन होने की परिणाम स्वरूप 150% ट्रैक का उपयोग हो रहा है यातायात के मान से दबाव बहुत अधिक है दोहरीकरण का काम होने के फलस्वरूप इस दबाव में कमी आएगी और इससे  बाद ट्रेनों  की संख्या भी बढ़ाई जाएगी । आपने बताया कि 132.2 किलोमीटर की दूरी तक दोहरीकरण के काम का  रेलवे ने 2025 का निर्धारित कर दिया है इसके लिए इंजीनियरिंग प्रोप्यरमेंट(ईपीसी) के तहत एक ही फर्म  को सभी कामों के टेंडर दिए जाएंगे । टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले साल जनवरी तक संभवत काम शुरू कर दिया जाएगा यह काम लगभग साडे 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीआर विनीत गुप्ता ने बताया कि दोहरीकरण पूरा होने से गाड़ियों की गति बढ़ेगी तथा यात्रियों के सफर के समय में भी कमी आएगी पहले जो गाड़ियां बहुत कम स्पीड पर चलती थी वह दोहरीकरण होने के बाद ज्यादा गति से चलेगी । फिलहाल रतलाम -नीमच रेल लाइन पर 16 पैसेंजर ट्रेनें व आठ जोड़ी माल गाड़ियों का परिचालन होता है दोहरीकरण के काम में स्वीकृत फंड की राशि भी हर साल से मंत्रालय द्वारा भेजी जाएगी।  350 करोड़ रुपए का प्रत्येक वर्ष अलॉटमेंट होगा इसके मान से निर्माण कामों को गति मिलेगी । नीमच से दलोदा तक 63.49 किलोमीटर की दूरी का काम मार्च 2023 तक, दलौदा से 84 बड़ायला की 45.05 किलोमीटर की दूरी का काम मार्च 2024 तक तथा 84 बड़ायला से रतलाम की 24.38 किलोमीटर दूरी का काम मार्च 2025 तक पूरा करने की गाइड लाइन तय की गई है। 1095.88 करोड़ रुपए लागत कि इस कार्य योजना में 868 करोड़ रुपए का सिविल वर्क, 88 करोड़ रुपए का सिगनल एंड टेलीकॉम खर्च, 4.5 करोड रुपए मैकेनिकल खर्च एवं 8.25 करोड़ रुपए का प्रति किलोमीटर निर्माण खर्च आएगा ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News