रतलाम/जावरा
समाजसेवी ओम प्रकाश राठौर का आकस्मिक देवलोक गमन, शोक सभा में अनेक लोगों ने दी श्रद्धांजलि
जगदीश राठौर
जावरा. (निप्र) स्वर्गीय श्री रामचंद्र जी राठौर होटल गुरु कृपा वाले के बड़े सुपुत्र श्री ओम प्रकाश राठौर (पप्पू भैया) का शुक्रवार को आकस्मिक देवलोक गमन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास सुतारी पुरा से निकाली गई. जिसमें समाजजनों परिवारजनों व गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
श्री आनंदी हनुमान मंदिर परिसर स्थित शांति वन में अंतिम संस्कार किया गया. सेठिया, राठौर परिवार की ओर से अनुज भ्राता कमल, राकेश व हेमंत, तीनों पुत्र राहुल रोहित एवं अंकित सहित परिवारजनों ने मुखाग्नि दी. शांतिवन आयोजित शोक सभा में लायन्स क्लब जावरा अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र पांडेय, सचिव यश जैन, डॉक्टर काटजू व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजीत चत्तर, अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय स्थाई संरक्षक जगदीश राठौर पहलवान रतलाम, खाटू श्याम मंदिर जावरा के अध्यक्ष महेश राठौर सेलिब्रेशन, श्री सकल पंच राठौर समाज अध्यक्ष जगदीश सोलंकी, लायंस क्लब जावरा एक्टिव के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर, पत्रकार संघ जावरा उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान, समाजसेवी अनिल पोखरना, श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती समाज कोषाध्यक्ष विश्वजीत राठौर, श्री महालक्ष्मी मंदिर लहसुन मंडी के पुजारी गोपाल कृष्ण ठाकुर, श्री त्रिमूर्ति पायल मंडल के प्रमुख मनोहर दास बैरागी, समाजसेवी राधेश्याम सेकवाडिया, समाजसेवी प्रकाश मांदलिया व शिखर जैन लोद वाले ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
शोक सभा का संचालन श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा के संरक्षक जगदीश राठौर पत्रकार ने किया.