Friday, 25 July 2025

इंदौर

Jain wani : सिद्ध क्षेत्र गिरनार की पांच वी टोंक पर निर्वाण लाडू चढ़ाएं

राजेश जैन दद्दू
Jain wani : सिद्ध क्षेत्र गिरनार की पांच वी टोंक पर निर्वाण लाडू चढ़ाएं
Jain wani : सिद्ध क्षेत्र गिरनार की पांच वी टोंक पर निर्वाण लाडू चढ़ाएं

राजेश जैन दद्दू : धर्म समाज प्रचारक

इंदौर. जैन तीर्थंकर 1008 श्री नेमिनाथ भगवान के निर्वाण कल्याणक दिवस पर गुजरात स्थित सिद्ध क्षेत्र गिरनार जी पर विश्व जैन संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आहवान पर पूरे देशके हजारो जैन धर्मावलंबी ने श्रृद्धापूर्वक पहाड पर जाकर नेमिनाथ भगवान के चरण कमल की वंदना  कर निर्वाण लाडू चढाया.

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इन्दौर शहर से भी बस एंव ट्रेन के माध्यम से 600 से अधिक सैकडो की संख्या में समाजजनो ने सहभागिता कर भगवान नेमीनाथ की पावन मोक्ष स्थली पाचवी टोक पर इंदौर नगर के वीर महेन्द्र जैन व समाज साथियो ने मिलकर बड़े ही भक्ति भाव से निर्वाण लाडू चढाया व जैन ध्वजा पंचरगी फहराई.

विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी एंव रूचि जी मंयक जैन व समाजजन ने पूरे देश मे घूम घूमकर 2200 किमी की पदयात्रा के माध्यम से समाज में जागरूकता का परिणाम ही है कि आज हजारो की संख्या में समाजजन सामुहिक रूप से आज तीर्थ क्षेत्र गिरनार पहाड की बहुत ही भक्ति भाव से वंदना की.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News