Friday, 08 August 2025

इंदौर

indoremeripehchan : कैसे हो गोलू..? विधायक शुक्ला से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : कैसे हो गोलू..? विधायक शुक्ला से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री
indoremeripehchan : कैसे हो गोलू..? विधायक शुक्ला से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री

इंदौर. 3 के विधायक गोलू शुक्ला अपनी अस्वस्थता के चलते अपोलो अस्पताल में उपचाररत हैं... उनका स्वास्थ्य जानने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी अस्पताल पहुंचे और हालचाल पूछा...

वहीं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कालूसिंह ठाकुर का भी हाल जाना... मालूम हो कि स्वास्थ्य ठीक ना होने के बावजूद भी वे परसों इंदौर में सीएम के कार्यक्रमों में नजर आए, तो कल भी उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ भी नजर आना पड़ा...

पहले शुक्ला ने स्वास्थ्य कारणों से चौहान से मुलाकात के लिए इनकार किया, लेकिन वरिष्ठों का फोन पहुंचने पर शुक्ला को ''शिव सत्कार'' करना पड़ा..!

''मोहन'' के लिए ''स्वस्थ'', तो ''मामा'' के लिए ''बीमार'' हो गए ''विधायक जी''..?

ये ''पॉलिटिक्स'' है प्यारे! यहां ''राज'' करने के लिए समयानुसार ''नीति'' बदलना पड़ती है... कई बड़े नेता अपनी सम्पदा/घराना/सल्तनत आदि बचाने के लिए इस पार्टी से उस पार्टी में कूद जाते हैं, तो कुछ पार्टी में रहकर ही ''जहां दिखी मलाई, वहीं हमने छलांग लगाई'' की नीति पर चलते हैं...

इंदौर के एक युवा विधायक के विषय में एक खबर सामने आई है... दरअसल, आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर में थे और सियासी गलियारों में दिनभर ''शिव-कैलाश'' मुलाकात की चर्चा जोरों पर रही... वहीं ''शिव'' के अहिल्या नगरी में रहने पर एक और खबर निकलकर सामने आई...

दरअसल, सीएम की कुर्सी पर रहते हुए शिवराज ने इंदौर के जिस वर्तमान विधायक को कई विरोधों के बावजूद खुलकर सपोर्ट किया आज वे ही विधायक महोदय उनके आने पर ''बीमारी का बहाना'' बनाते नजर आए..!? उस वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उक्त वर्तमान विधायक जी को अध्यक्ष पद दिलवाने से लेकर कई तरह का सपोर्ट किया और बताने वाले बताते हैं कि उन्हीं की बदौलत भिया के ''विधायकी वाले द्वार'' खुले, नहीं तो कहीं से कहीं तक भिया को टिकट मिलने के चांस नहीं थे...

आज हुआ यूं कि शिवराज से मिलने आज एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक विधायक-सांसद व अन्य नेता तो पहुंचे, लेकिन जब उक्त युवा विधायक गायब मिले तो वरिष्ठों ने उक्त विधायक को फोन घुमाया और कहा कि ''कहां हो भिया..? शिवराज जी शहर में हैं और आप नजर ही नहीं आ रहे हैं..?'' तो विधायक जी जवाब में बोले - ''अभी नहीं आ सकता, बीमार चल रहा हूं...'' इस पर वरिष्ठों ने समझाया कि ''अगर आज नहीं आए तो तरह-तरह की बातें बनेंगी...

क्योंकि बीमार तो आप पिछले दो-तीन दिनों से हो..! फिर भी कल सीएम साहब के साथ नजर आए, लेकिन पूर्व सीएम के पधारने पर आप नहीं दिखे तो जवाब देना भारी पड़ सकता है..!'' इसके बाद उक्त विधायक को भी बात समझमें आई और फटाफट ''शिव सत्कार'' में जुटे... पट्ठों को अलर्ट किया...

मंच पर पहुंचकर दुपट्टा डालकर सम्मानित किया और सोशल मीडिया पर फोटो भी अपलोड करवाए... मालूम हो उक्त युवा विधायक फिलहाल वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के चहेते बने हुए हैं और जब भी सीएम इंदौर पधारते हैं तो उनकी गाड़ी में विधायक जी के लि कुर्सी भी अलग से आरक्षित रखी जाती है... खैर! अपने को क्या..?!!?

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News