रतलाम/जावरा

भाजपा नेता अपनी जबान पर लगाम लगाए, मतदाताओं का अपमान शर्म की बात : वरूण क्षोत्रिय

जगदीश राठौर
भाजपा नेता अपनी जबान पर लगाम लगाए, मतदाताओं का अपमान शर्म की बात : वरूण क्षोत्रिय
भाजपा नेता अपनी जबान पर लगाम लगाए, मतदाताओं का अपमान शर्म की बात : वरूण क्षोत्रिय

ब्यूरो चीफ जगदीश राठौ M. 9425490641 

जावरा. कांग्रेस नेता वरुण श्रोत्रिय एडवोकेट ने कहा है कि भाजपा सरकार के मंत्री एवं अनेक नेता जहां एक और कांग्रेस के लिए अप शब्दों का उपयोग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिन मतदाताओं ने उनको सरकार में बिठाया और उन्हें बड़े-बड़े पदों से नवाजा, आज वही मंत्री उन सभी मतदाताओं का खुलेआम अपमान कर रहे हैं. जो निश्चित रूप से आम नागरिक का अपमान होकर इन नेताओं के लिए शर्म की बात है.

मतदाता यह सोचकर नेताओं को मत देता है कि उनके चुनाव जीतने के बाद उनकी समस्याओं के लिए उन नेताओं से अपने शहर, मोहल्ले तथा अपने गांव की विभिन्न समस्याओं का समाधान संभव होगा. लेकिन दुर्भाग्य है कि भाजपा शासन के मंत्री जब उन्हें मतदाताओं द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जाता है, तो वह उन मतदाताओं को भिखारी शब्दों का उपयोग कर अपमानित करते हैं. अभी कुछ रोज पूर्व ही भाजपा शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी ऐसे शब्दों का उपयोग कर मतदाताओं का अपमान किया है, जो बेहद शर्मनाक हैं.

प्रदेश के भाजपा के मुखिया कांग्रेस के लिए भी गलत गलत शब्दों का उपयोग कर आम कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की मजाक उड़ाने का प्रयास कर रहे हैं, जो विधायक भाजपा सरकार के गलत कामों को उजागर करते हैं. उन्हें धमकाया जाता है. अभी हाल ही में गोहद के विधायक केशव देसाई द्वारा भी विधानसभा के बजट सत्र में एक निजी अस्पताल को लेकर सवाल पूछने पर धमकी दी गई. जो लोकतंत्र का मजाक है, यह निश्चित रूप से बेहद शर्मनाक बात है.

कांग्रेस नेता वरुण श्रोत्रिय एडवोकेट ने भाजपा के उन तमाम नेताओं से मंत्रियों से यह कहा है कि वह अपनी ज़बान पर लगाम लगाते हुए आम जनता मतदाताओं एवं नागरिकों का अपमान करना बंद करें. अन्यथा कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता चुप रहने वाले नहीं है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस जन आंदोलन करेंगे तथा कांग्रेस अपने आंदोलन के माध्यम से भाजपा सरकार सारी पोल खोलेंगे और उनकी जो जबान अनियंत्रित होकर कुछ भी बोले जा रही है, उसको रोकने का प्रयास किया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News