रतलाम/जावरा

जावरा के हजारों लोगों की 25 साल पुरानी मांग जल्द होगी पूरी : निर्माणाधीन पुल पर रेलवे द्वारा स्टील गार्डर चढाने का कार्य होगा प्रारंभ

जगदीश राठौर
जावरा के हजारों लोगों की 25 साल पुरानी मांग जल्द होगी पूरी : निर्माणाधीन पुल पर रेलवे द्वारा स्टील गार्डर चढाने का कार्य होगा प्रारंभ
जावरा के हजारों लोगों की 25 साल पुरानी मांग जल्द होगी पूरी : निर्माणाधीन पुल पर रेलवे द्वारा स्टील गार्डर चढाने का कार्य होगा प्रारंभ

रतलाम :

  • रतलाम जिले के जावरा के हजारों लोगों की 25 साल पुरानी मांग स्थाई रूप से पूरी होने जा रही है. जावरा में स्टेशन चौराहा स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा के सामने रेलवे फाटक समपार क्रमांक 177 पर पूर्व एवं पश्चिम व दिशा में औवर ब्रिज बन चुका हैं. रेलवे के अपने हिस्से का कामकाज अन्य व्यवधान उत्पन्न होने के फलस्वरुप काफी समय से लंबित रहा, लेकिन रेलवे फाटक के समीप गुरुवार को जब 10 गार्डर चढाने के लिए 50 फीट की ऊंचाई तक स्टील के गार्डन चढ़ाने की दो क्रेन आई तो लगा कि अब इस समस्या का समाधान शीघ्र होगा.

पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गार्डर चढाने के बाद गार्डर पर सीमेंट कंक्रीट होगी. तकनीकी आधार पर सीमेंट कांक्रीट को मजबूती प्रदान करने के लिए एक माह का समय निर्धारित होता हैं. तदुपरांत विधिवत लोकार्पण कार्यक्रम 15 सितंबर 2023 तक संभावित लगता हैं. लोकार्पण के पश्चात शहर की चौपाटी से सीधे-सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी. पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार रेलवे पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम-चित्‍तौड़ गढ़ खंड के जावरा यार्ड में किमी 341/13-17 के मध्‍य समपार क्रमांक 177 के स्‍थान पर सड़क ऊपरी पुल का निर्माण किया जा रहा हैं.

इस निर्माणाधीन पुल पर स्‍टील गार्डर चढ़ाने का कार्य आरंभ किया जा रहा हैं, जो आज 28 जुलाई, 2023 से 30 जुलाई, 2023 तक किया जाएगा. इस हेतु 28 से 30 जुलाई, 2023 तक प्रातः 10.30 बजे से 14.30 बजे तक चार घंटे का ब्‍लॉक लिया जाएगा. ब्‍लाक के दौरान समपार क्रमांक 177 से आवागमन बंद रहेगा. 

स्‍थानीय सड़क उपयोगकर्ता उपरोक्‍त तिथि एवं अवधि को ध्‍यान में रखकर सम पार संख्‍या 177 से आवागमन की तैयारी करें ताकि किसी प्रकार की  असुविधा न हो. उल्लेखनीय है कि जन चेतना मंच जावरा कई वर्षों से रेलवे फाटक क्रमांक 177 पर औवर ब्रिज की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कर चुका है. जन चेतना मंच अध्यक्ष सुजान कोचट्टा, महामंत्री जगदीश राठौर पत्रकार , कार्यालय मंत्री अंबालाल चौधरी, प्रचार सचिव अभय श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह सिसोदिया (ताल), अशोक ओरा व कोषाध्यक्ष विमल सिसोदिया ने पालीवाल वाणी को बताया जावरा विधायक व जन चेतना मंच के संरक्षक डॉ राजेंद्र पांडेय ने उक्त ओवर ब्रिज निर्माण के लिए लगातार सराहनीय प्रयास किए.

पालीवाल वाणी ब्यूरो : जगदीश राठौर 9425490641

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News