रतलाम/जावरा
रतलाम की धर्ममय नगरी से अयोध्या पहुंचाए सवा लाख रुद्राक्ष
जगदीश राठौरजगदीश राठौर
रतलाम :
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगें. इस दिन राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. इसी दिन रतलाम से भेजे गए सवा लाख रुद्राक्ष प्रसादी के रूप में बांटे जाएंगे. इसके साथ ही वैदिक जाग्रति ज्ञान-विज्ञान पीठ, ब्रह्म युवा शक्ति सर्वब्राह्मण महासभा ने रानीजी के मंदिर पर खेड़ापति हनुमान जी, भगवान गणेश का पूजन कर रुद्राक्ष रथ का पूजन कर रवाना किया.
अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम मंदिर (Ram Mandir Pran Pratistha) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में काफी ज्यादा उत्साह है. देखा जा रहा है देश के हर कोने से रामलला के दरबार में कोई न कोई सामाग्री भेजी जा रही है. इसका आलम मध्य प्रदेश में भी देखा जा रहा है, बता दें कि प्रदेश के रतलाम जिले (Ratlam News) से सवा लाख रुद्राक्ष भगवान श्री राम के दरबार में भेजा गया है. साथ ही साथ 22 जनवरी को जिले में अयोध्या की माटी का पूजन किया जाएगा.
रतलाम जिले से अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए रुद्राक्ष भेजा जा रहा है. बता दें कि ये रुद्राक्ष वैदिक जाग्रति ज्ञान-विज्ञान पीठ द्वारा अयोध्या धाम पहुंचाया जा रहा है. अयोध्या धाम भेजने के पहले संतों के द्वारा इन रुद्राक्षों की विशेष पूजा की गई. इसी बीच मध्य प्रदेश के रतलाम से अयोध्या के लिए चांदी का अखंडदीप भेजने के बाद अब सवा लाख रुद्राक्ष अयोध्या धाम के लिए पहुंचाए गए. रतलाम की धर्ममय नगरी से अयोध्या के लिए भजन कीर्तन और राम धुन के साथ भक्त रुद्राक्ष रथ (वाहन) में लेकर निकले है.
बता दें कि अयोध्या धाम में रुद्राक्ष समर्पित करने के बाद सरयू नदी के जल और अयोध्या धाम की मिट्टी को रतलाम लाया जाएगा. रतलाम जिले में सरयू जल व अयोध्या की माटी को रतलाम में राम भक्तों को वितरित किया जाएगा और 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन रतलाम में सभी मंदिरों में होने वाले आयोजन के साथ अयोध्या की माटी का भी पूजन जिले के घर - घर में किया जाएगा.
22 जनवरी को प्रसादी के रूप नदी का जल और मिट्टी बांटी जाएगी
दरअसल, रथ का पूजन श्रृंगेरी मठ के दंडी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती, वैदिक जागृति पीठ के 1 पीठाधीश्वर महर्षि संजयशिवानंद नजी सरस्वती, ब्रह्म युवा शक्ति के संरक्षक पंडित ओमप्रकाश त्रिवेदी, संदीप मौर्य, नरेंद्र जोशी, शांतिलाल, नारायण तिवारी, चेतन शर्मा, अशोक वशिष्ट, संजय मिश्रा, जनक नगल सहित अन्य मौजूद रहे। दाऊजी धाम सेवा समिति के सहयोग से ये रथ अयोध्या धाम में रुद्राक्ष समर्पित कर, वापसी में सरयू नदी का जल व अयोध्या धाम की माटी को लेकर आएगा। इसे ब्रह्म युवा शक्ति के द्वारा 21 जनवरी को निकाली जाने वाली रामजी की शोभायात्रा में दर्शनार्थ निकाला जाएगा। वहीं समिति द्वारा 22 जनवरी को प्रसादी के रूप नदी का जल और मिट्टी बांटी जाएगी।
पहले भी भेजी जा चुकी हैं चीजें
बता दें कि बीते दिन ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव (Omkareshwar Mahadev) को भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया था. ओंकारेश्वर से पवित्र नर्मदा नदी का जल, अंग वस्त्र और प्रसादी अयोध्या जाएगी. ये जिम्मेदारी ओंकारेश्वर के महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी को दी गई है. इसके उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से पांच लाख लड्डू अयोध्या भेजे जाएंगे. मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा था कि हम 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन से पांच लाख लड्डू अयोध्या भेजने वाले हैं.