राजसमन्द

साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय, लालच में आकर ना गंवाए अपनी जमापूंजी : योगेश चौहान

paliwalwani
साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय, लालच में आकर ना गंवाए अपनी जमापूंजी : योगेश चौहान
साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय, लालच में आकर ना गंवाए अपनी जमापूंजी : योगेश चौहान

नीलेश पालीवाल

राजसमंद : शहर के राजनगर में नवपदस्थापित पुलिस निरीक्षक योगेश चौहान का स्वागत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र संग़ठन, राजसमंद के ब्लॉक कॉर्डिनेटर व पुलिस युवा मित्र डॉ. नीलेश पालीवाल द्वारा इकलाई, स्मृति चिन्ह व जुट निर्मित बैग भेंट कर किया गया. 

इस दौरान पुलिस निरीक्षक योगेश चौहान ने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी न बताएं. अगर किसी से साइबर फ्रॉड हो तो वह साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दर्ज कराएं. सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए अपनी प्रोफाइल लॉक रखें। समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहे। किसी भी कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए अधिकृत वेबसाइट में दिए हेल्पलाइन नंबर का ही इस्तेमाल करें. 

किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई लिंक न ओपन करें. ऑनलाइन लॉटरी, इनाम व सरकारी आवास के लालच में जालसाज के कहने पर कभी धन जमा न करें. इस हेतु युवाओं की टीम बनाने को लेकर चर्चा भी की. इस अवसर पर पुलिस युवा मित्र कार्तिक बापडोत सहित युवा उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News