राजसमन्द
बड़ा भाणुजा में विप्र फ़ाउंडेशन का स्नेह सम्मेलन में हुआ जोरदार आगाज
paliwalwani.comबड़ा भाणुजा । विप्र फाउंडेशन खमनोर तहसील मे बड़ा भाणुजा में प्रसिद्व धार्मिक स्थल करधर बावजी मंदिर परिसर स्थित स्नेह मिलन कार्यक्रम विफा जोन 1-ए द्वारा आयोजित किया गया। विप्रो फाउंडेशन के द्वारा संचालित प्रमुख गतिवितियो से विप्र समाज को अवगत करवाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विफा जोन 1-ए के प्रदेश अध्यक्ष श्री के.के शर्मा, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद पालीवाल, जिला अध्यक्ष प्रवीण जोशी, मावली तहसील के महेंद्र जी, प्रदेश टीम में प्रदेश सचिव सुनील शर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव शिवकुमार जी, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत पालीवाल, प्रदेश आईटी विभाग संयोजक मोहित सनाढय, नाथूलाल पालीवाल एवं नाथद्वारा विफा पदाधिकारी एवं समाजजन सहित कई विप्र साथी मौजूद रहे। सभी साथियों का उपरणा ओढ़ाकर भगवान परशुराम जी मनोहरी आकर्षित करती हुई स्मृति चिन्ह भेंट कर विप्र फाउंडेशन के संचालित कार्यक्रमों को विप्र जनों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406