राजसमन्द

ब्रह्मऋषि गुरुकुलम् आश्रम द्वारा आगामी 5 से 16 जून तक वैदिक संस्कार शिविर होगा आयोजित

paliwalwani
ब्रह्मऋषि गुरुकुलम् आश्रम द्वारा आगामी 5 से 16 जून तक वैदिक संस्कार शिविर होगा आयोजित
ब्रह्मऋषि गुरुकुलम् आश्रम द्वारा आगामी 5 से 16 जून तक वैदिक संस्कार शिविर होगा आयोजित

मोलेला. मोलेला जरगावड मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईं. जिसमें ब्रह्मऋषि गुरुकुलम् आश्रम द्वारा आयोजित 5 जून से 16 जून 2024 तक वैदिक संस्कार शिविर की कार्य व्यवस्थार्थ समितियां बनाकर दाइत्व विभाजन किया गया.

विमल प्रकाश चेरिटैबल ट्रस्ट नाथद्वारा के दीपक वागरेचा भोजन पुरुस्कार, हर्ष पुरोहित बागोल फल, अजय पालीवाल, गिरिराज पालीवाल नाथद्वारा, भोजन मिस्ठान, युवा अध्यक्ष मनीष पालीवाल, कमल पालीवाल नाथद्वारा, ओम प्रकाश पालीवाल, पक्षी मित्र कृष्ण गोपाल गुर्जर, पूर्णाशंकर पालीवाल गोटू सेट, लोकेश पालीवाल, नीलेश पालीवाल, कमलेश मेहता, भरत श्रीमाली, पुरुषोत्तम पालीवाल, अल्पाहार सब्जी स्टेशनरी व्यवस्था करेंगे और समाज सेवी चंद्रशेखर पालीवाल बड़ा भानुजा द्वारा बटुको के भोजन मे आर्थिक सहयोग दिया गया. शिक्षा प्रभारी संजय पुरोहित यश पुरोहित, गौरव श्रीमाली रहेंगे. शिविर प्रभारी गणेश व्यास, नरेंद्र बगोरा रहेंगे. 

ज्योतिष अध्ययन प. मोतीलाल बागोरा, शिविर व्यवस्थापक उमेश पुरोहित, नितेश श्रीमाली, पिंटू पालीवाल देखेंगे. भोजन प्रभारी ससंस्थापक उर्मिला पालीवाल रहेगी. वैदिक संस्कार शिविर मोलेला मे बटुको को प्राचीन गुरु शिष्य परम्परा से वेद मन्त्रों का अभ्यास, देवता नमस्कार, रुद्री अध्याय दुर्गाशप्तशती संद्यावंदन रामायण भागवत के श्लोको का अभ्यास सिखाया जाएगा और प्रातः जागरण से रात्रि तक नैतिक शिक्षा संस्कार मनोरंजन के साथ सिखाए जाएंगे. यह सुचना संस्थापक प. ओम प्रकाश जोशी द्वारा दी गई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News