राजसमन्द

बाइक से भिड़ी तेज रफ्तार कार, क्रिकेटर संदीप पालीवाल सहित तीन की दर्दनाक मौत

Anil bagora, Sunil paliwal
बाइक से भिड़ी तेज रफ्तार कार, क्रिकेटर संदीप पालीवाल सहित तीन की दर्दनाक मौत
बाइक से भिड़ी तेज रफ्तार कार, क्रिकेटर संदीप पालीवाल सहित तीन की दर्दनाक मौत

नाथद्वारा : राजसमंद के नजदीक श्रीजी धाम की नगरी नाथद्वारा में कल 18 फरवरी शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. उदयपुर-गोमती फोरलेन के ओडन स्थित ब्रिज पर उदयपुर, राजस्थान की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को स्विफ्ट कार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो बाइक सवार दोनों युवकों और एक कार सवार युवक मौत हो गई. मृतकों में एक युवक राजसमंद का और दो मंडियाणा के निवासी बताए जा गए.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर की ओर से एक बाइक और उसके पीछे कार आ रही थी. इसी दौरान कार चालक ने ब्रेक की बजाय गलती से एक्सीलेटर दबा दिया. इससे कार तेज गति के साथ बाइक से जा टक्करा. हादसे में बाइक सवार मंडीयाना निवासी ओम प्रजापत (उम्र 16) पुत्र उदयलाल प्रजापत और अनिल कुमार (उम्र 48) की मौके पर ही मौत हो गई. कार सवार राजसमंद निवासी संदीप पालीवाल (उम्र 38) पुत्र प्रदीप पालीवाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायल कार चालक राहुल पुत्र नरेश पालीवाल निवासी कांकरोली को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. मृतक संदीप पुत्र प्रदीप पालीवाल राजसमंद नगर परिषद की पूर्व सभापति आशा पालीवाल के बेटे थे.  

एक के बाद एक टकराए 7 वाहन : इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसा देख एक के बाद एक सात वाहन टकरा गए. इस दौरान उदयपुर से आ रही एक स्विफ्ट कार स्कॉर्पियो से टकरा गई. इसी दौरान एक ट्रक ने कार को भी टक्कर मार दी. इनमें से तीनों कार ड्राइवर मौके से भाग खडे हुए. कार चालक राहुल पालीवाल (उम्र 18) पुत्र नरेश पालीवाल निवासी कांकरोली भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

नहीं बचा पाया हेलमेट भी बाइक चालक की जान : मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक लालमादड़ी गांव से शादी समारोह से लौट रहे थे. बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन हेलमेट बेल्ट नहीं बांध रखा था. कार की टक्कर के बाद बाइक चालक नीचे गिर गए और हेलमेट सिर से निकल गया. इस वजह से इनकी मौत हो गई.

संदीप पालीवाल को क्रिकेट से था बहुत लगाव : मृतक संदीप पिता प्रदीप पालीवाल राजसमंद जिले के प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे. वह राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य थे. साथ ही वर्तमान में पालीवाल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में आयोजन समिति के सदस्य थे. क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए वह अपने स्तर पर प्रयास करते रहते थे. इस वजह से नए क्रिकेटरों को काफी उत्साह मिलता था. 

अस्पताल में मच गया कोहराम : दर्दनाक हादसे के बाद शवों को नाथद्वारा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. आज शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं. मृतक संदीप पालीवाल की मां पूर्व सभपति आशा पालीवाल और पत्नी सहित कई कांग्रेस के नेता, परिजन और मिलने वाले कांकरोली से नाथद्वारा पहुंच गए थे. मां और पत्नी का अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल हो गया. अस्पताल में कोहराम जैसी मच गई. मृतक संदीप पालीवाल की 12 साल की बेटी हैं. बेटी से संदीप पालीवाल बहुत ही प्यार करता था. संदीप पालीवाल राजस्थान क्रिकेट संघ और राजसमंद जिला क्रिकेट संघ की आयोजन समिति में सदस्य थे. हादसे की सूचना पर एएसपी शिवदयाल बैरवा, एसडीएम अभिषेक गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंच गए थे. 

संदीप पालीवाल को अनेक साथियों ने दी श्रद्वाजंलि 

पालीवाल ब्राह्मण समाज के युवा समाजसेवी और क्रिकेटर श्री संदीप पिता प्रदीप पालीवाल के दुखद निधन के समाचार मिलते ही समाज में गहरा शोक छा गया. किसी भी व्यक्ति को यकिन नहीं हुआ की संदीप अब इस दुनिया में नहीं रहा. इस दुखद घटना पर कई क्रिकेट प्रेमी शोक में डूब गए वही संदीप पालीवाल को विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक समाजसेवियों ने भावभीनी श्रद्वाजंलि अर्पित की. संदीप पालीवाल की माताजी पूर्व सभापति आशा पालीवाल इंदौर से प्रकाशित पालीवाल वाणी समाचार पत्र से जूड़ी हुई हैं. हम सब इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि संदीप पालीवाल की आत्मा को शांति मिले.

संदीप पालीवाल में मानवीय गुणों का अथाह भंडार था. वे अति विनम्र, सरल, सज्जन, हंसमुख, मृदुभाषी, कर्तव्यनिष्ठ, व्यवहारिक, अजातशत्रु एवं समाजसेवी इंसान थे. हम प्रभु श्रीनाथ जी से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत महान आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर सद्गति और मोक्ष प्रदान करें तथा उनके रोते-तड़पते परिवारजनों को यह असीम वेदना सहन करने की शक्ति सामर्थ्य और धैर्य प्रदान करें. हम स्वर्गस्त आत्मा को पुनश्च कोटि-कोटि नमन करते हुए, सादर श्रद्धांजलि, भावांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News