राजसमन्द

महिला मंडल द्वारा ‘बोध’ अभियान के तहत नशा मुक्ति पर हुआ सेमिनार : भावना पालीवाल

Paliwalwani
महिला मंडल द्वारा ‘बोध’ अभियान के तहत नशा मुक्ति पर हुआ सेमिनार : भावना पालीवाल
महिला मंडल द्वारा ‘बोध’ अभियान के तहत नशा मुक्ति पर हुआ सेमिनार : भावना पालीवाल

अभिनेताओं की जगह शहीदों को आदर्श बनाएं नौजवान 

देवगढ़ :

नेहरु युवा केंद्र के करियर महिला मंडल और युवा जागृति संस्थान द्वारा नौजवानों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए ‘बोध’ अभियान के तहत सेमिनार करवाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता पैडवुमन भावना पालीवाल और मुख्य वक्ता नेहरु युवा केंद्र उपखंड देवगढ़ की अवंतिका शर्मा रही.

भावना पालीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी आत्मिक बल से हीन है. इस कारण युवा वर्ग नशे की दलदल में धसता जा रहा है. चंद दिनों में अमीर बनने की लालसा भी नौजवानों को उनके लक्ष्य से भटका रही है. आज की युवा पीढ़ी ने फिल्मी नायकों व नायिकाओं को अपना आदर्श बना लिया है. जबकि युवा पीढ़ी के आदर्श महात्मा गाँधी, शहीद भगत सिंह, आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, स्वामी विवेकानंद जैसे देश भक्त होने चाहिए.

मोबाइल की आदत भी आजकल एक लत की तरह हो गई है. सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से ना जुड़ें, अपनी समस्याओं को अपने से बड़ों को बताएं. अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसके लिए हमेशा सकारात्मक रहें. अवंतिका शर्मा ने कहा की किसी भी प्रकार का नशा मनुष्य के सामाजिक, आर्थिक एवं शरीर को नुकसान पहुंचाता है. इसका परिणाम असाध्य बीमारी के रूप में सामने आता है, वर्तमान समय में समाज को नशा मुक्त बनाने की महती आवश्यकता है, जिसके लिए हर एक व्यक्ति को जागरूक कर नशा मुक्त समाज की स्थापना की जा सकती है. 

इस मौके पर मनीष कुमार भील, चंद्रेश मेवाडा, राजू सिंह, लखवीर, मुकेश सालवी, ईश्वर सिंह, राजेंद्र कुमार, दिलीप सिंह, रणविजय, सुचिता कुमारी, वंदना, रमेश कुमार, ममता रावत, सुरेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश लोकेश कुमार, गौरव कुमार सहित कई युवा मोजूद थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News