राजसमन्द

राजसमंद अपडेट : जेतपुरा, केलवा के मिनरल प्लांट में नाबालिग की मौत पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान

paliwalwani.com
राजसमंद अपडेट : जेतपुरा, केलवा के मिनरल प्लांट में नाबालिग की मौत पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान
राजसमंद अपडेट : जेतपुरा, केलवा के मिनरल प्लांट में नाबालिग की मौत पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान

राजसमंद. राजसमंद जिले के केलवा पंचायत जेतपुरा गांव में पावडर प्लांट में फेल्स्पार दाने का डंपर खाली करते समय नाबालिग की मृत्यु हो जाने से बाल कल्याण समिति राजसमंद के द्वारा देवथडी स्थित कार्यालय में बैठक की गई. बैठक में अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य बहादूरसिंह चारण, हरजेन्द्र चैधरी, सीमा डागलिया, रेखा गुर्जर उपस्थित रहे. बैठक में समिति के द्वारा दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के तथ्यो के आधार पर पुलिस थाना अधिकारी केलवा को संज्ञान लेते हुए चार मुख्य बिंदुओं क्रमश : बालक के अस्पताल से संबंधित जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृतक बालक के दस्तावेजो की प्रति माता/पिता एवं प्लांट मालिक के बयान व की गई जांच रिपोर्ट, पुलिस थाना केलवा के द्वारा की गई विधिनुसार कार्यवाही तथा मौताणे संबंधित समझौते मय जांच रिपोर्ट तीन दिवस में प्रस्तुत करने हेतु लिखा गया. अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समिति के द्वारा बैठक में लिए गये संज्ञान की प्रति राज्य बाल आयोग व जिला पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई हैं. जैसा प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बालक बाल श्रमिक के रूप में कार्यरत था उसके कार्य नियोजन स्थल पर ही मृत्यु हो जाना व मृत्यु के बाद मौताणा लेना व बालरम करवाया एवं बाल श्रमिक को नाबालिग होते हुए भी नौकरी पर रखना अपराध है तथा ऐसे अपराध को कुरितियों के माध्यम से छिपाना. ऐसे कृत्यों को बढावा देना. राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2021 को बालश्रम मुक्त मॉडल राज्य बनाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं. ऐसे में ऐसी घटना दुःखद है तथा बाल कल्याण समिति के द्वारा मामले को संज्ञान में आते ही आवश्यक बैठक में बालश्रम को रोके जाने हेतु प्रस्ताव लिया गया तथा अपील की गई की जहां कही बाल श्रमिक की जानकारी मिले तो तुरन्त चाइल्ड लाइन 1098 तथा संबंधित थाने को सूचित करें. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News