राजसमन्द

राजसमंद अपडेट । ब्रह्मलीन श्री परमानंद पालीवाल व ब्रह्मलीन इंका नेता श्री प्रदीप पालीवाल की स्मृति में पीपी मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का 24 से शुभारंभ

Sunil Paliwal-Anil Bagora
राजसमंद अपडेट । ब्रह्मलीन श्री परमानंद पालीवाल व ब्रह्मलीन इंका नेता श्री प्रदीप पालीवाल की स्मृति में पीपी मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का 24 से शुभारंभ
राजसमंद अपडेट । ब्रह्मलीन श्री परमानंद पालीवाल व ब्रह्मलीन इंका नेता श्री प्रदीप पालीवाल की स्मृति में पीपी मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का 24 से शुभारंभ

राजसमंद । राजसमंद के पूर्व नगर नगरपालिका अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्री परमानंद जी पालीवाल (पम्मू उस्ताद) जाने माने खेलप्रेमी व जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष, पालीवाल समाज के समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री प्रदीप पालीवाल की पवन स्मृति में जिला मुख्यालय पर दिनांक 24 फरवरी 2021 से पीपी मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का आयोजन आयोजित किया जा रहा हैं। कार्यक्रम संयोजक श्री संदीप पालीवाल ने पालीवाल वाणी को को बताया है कि 24 फरवरी 2021 को कांकरोली जिला राजसमंद में होने वाली ऐतिहासिक क्रिकेट प्रतियोगिता पीपी मेमोरियल (ब्रह्मलीन श्री पम्मू उस्ताद, ब्रह्मलीन श्री प्रदीप पालीवाल मेमोरियल) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्री युवराज सिंह को निमंत्रण देने सर्वश्री संदीप पालीवाल, अर्जुन पालीवाल, सुबोध भाई उनके निज निवास गुरुग्राम नई दिल्ली पहुंचकर श्री युवराज सिंह एवं उनकी माताजी को परिवार सहित राजसमंद आने का आमंत्रित किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक व सदस्यों ने उपरणा ओढ़ाकर व प्रभु की छवि भेंटकर श्री युवराज सिंह एवं उनकी माताजी का सम्मान किया गया। इस मौके पर श्री युवराज सिंह ने कहा कि मेवाड़ की वीर धरा पर आना उनके लिए सौभाग्य व गर्व का विषय होगा। दिनांक 24 फरवरी 2021 से पीपी मेमोरियल कप बालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली जिला राजसमंद, राजस्थान में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में कई टीमें भागीदारी करेगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं अध्यक्षता मिराज समुह के एमडी श्री मंत्रराज मदनलाल पालीवाल करेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ समय 10 : 30 बजे से होगा। इस स्पर्धा में भाग लेने वाली टीम के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को समापन कार्यक्रम में प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया जाएगा।

राजसमंद अपडेट । ब्रह्मलीन श्री परमानंद पालीवाल व ब्रह्मलीन इंका नेता श्री प्रदीप पालीवाल की स्मृति में पीपी मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का 24 से शुभारंभ

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News