राजसमन्द

राजसमंद परिक्रमा : जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

paliwalwani.com
राजसमंद परिक्रमा : जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित
राजसमंद परिक्रमा : जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

राजसमंद । केन्द्र सरकार की महत्ती योजना जल जीवन मिशन अन्तर्गत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सांगावास ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर सरपंच गंगादेवी की अध्यक्षता एवं जिला जल व स्वच्छता मिशन के तत्वाधान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत की 5वीं स्थाई समिति ग्राम स्वास्थ्य जल स्वच्छता व पोषण समिति की आमुखीकरण कार्यशाला किया गया। पीएचईडी द्वारा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत ग्राम राशमी के पुनर्गठन प्रस्ताव की स्वीकृति प्राप्त होकर विभागीय प्रक्रियाधीन है, जिसके तहत ग्राम में स्त्रोतो के सुढ़ीकरण के साथ भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए स्टोरेज टंकी का निर्माण के साथ ही हर घर नल पंहुचाने के उद्देश्य से गांव के प्रत्येक मौहल्लों में वितरणी पाईप लाईन डाल कर हर घर को नल से जल उपलब्ध कराए जाने की योजना है, जिसका ग्राम स्तर पर प्रंबधन के लिए उत्तरदायी समिति ग्राम स्वास्थ्य जल स्वच्छता व पोषण समिति द्वारा किया जाना है। उक्त समिति की अध्यक्षता ग्राम सरपंच द्वारा किया जाकर वार्ड पंच, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता (जन.स्वा.अभि. विभाग) कृषि पर्यवेक्षक, एएनएम, प्रधानाध्यापक, आशा सहयोगीनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समुह प्रतिनीधी परिवार के महिला व पुरूष प्रतिनीधी के सदस्यों की टीम के साथ ग्रामीण पेयजल प्रबन्धन, जल गुणवत्ता जांच व निगरानी कार्य किया जाना है। कार्यशाला में कोविड -19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए प्रत्येक प्रतिभागी को मास्क सामाजिक दूरी की भी पालना की गई। वाइरस के युग में जल गुणवत्ता की सतत् निगरानी के लिए  सभी सदस्य जल संरक्षण हेतु संकल्पित हुए।  आमुखीकरण कार्यशाला का संचालन जल जीवन मिशन के जिला कोर्डिनेटर शम्भु बागोरा द्वारा किया गया। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-महावीर व्यास...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News