राजसमन्द

प्रताप सेना ने हल्दीघाटी युद्व तिथि पर शौर्य दिवास मनाया

राजेंद्र प्रसाद श्रीमाली सेमा
प्रताप सेना ने हल्दीघाटी युद्व तिथि पर शौर्य दिवास मनाया
प्रताप सेना ने हल्दीघाटी युद्व तिथि पर शौर्य दिवास मनाया

सेमा. महाराणा प्रताप को बचपन में कीका के नाम से पुकारा जाता था. महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक गोगुंदा में हुआ था. मेवाड़ की शौर्य-भूमि धन्य है जहां वीरता और दृढ प्रण वाले प्रताप का जन्म हुआ. जिन्होंने इतिहास में अपना नाम अजर-अमर कर दिया. उन्होंने धर्म एवं स्वाधीनता के लिए अपना बलिदान दिया. आज सेमा के प्रताप चौराहे पर हल्दीघाटी युद्ध तिथि के मौके पर प्रताप सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से बचाने वाले ऐसे वीर सम्राट, शूरवीर, राष्ट्रगौरव, पराक्रमी, साहसी, राष्ट्रभक्त को शत्-शत् नमन कर हल्दीघाटी युद्वा तिथि पर शौर्य दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रताप सेना के कई गणमान्य मौजूद थे.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.राजेंद्र प्रसाद श्रीमाली सेमा...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News