राजसमन्द
पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री मनीष दवे : नाम में क्या रखा है, काम बोलता है को चरितार्थ करते हुए
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
बामन टुकड़ा। घर और परिवार किसे कहते है, अगर देखना होतो समाजसेवी श्री मनीष दवे के गांव पहुंच जाओं...दिन रात मेहनत करता है, गरीबों को उनको पूरा हक मिले...उसके लिए शासन-प्रशासन, पंचायत यह तक नेताओं से भी लड़ लेता है। राजसमंद में अगर किसी बंदे का नाम आदर पूर्वक लिया जाता है, तो वो मनीष दवे का नाम है। कभी अपने नाम को आगे नहीं किया...सबसे पीछे रहकर...सबके लिए काम करना उसका शौक है । श्री मनीष दवे बामन टूंकड़ा का एक ऐसा जांबाज कार्यकर्ता है जिसने विगत 3 वर्षो से निःस्वार्थ भाव से हर घर योजना पहुंचा रहा है, यह वही बंदा मनीष है जिसने अपनी ग्राम पंचायत बामन टूंकड़ा को खुले में शौच मुक्त करने का संकल्प लिया था और जिला स्तर पर सम्मानित भी हुआ था। इसके साथ ही मनीष दवे ने अपनी ग्राम पंचायत बामन टुकड़ा में लगभग 250 से ज्यादा श्रमिक कार्ड बनाने का रिकार्ड भी बनाया। कोरोना संक्रमण वायरस कोविड-19 महामारी में श्रमिकों के लिए श्री मनीष दवे ने बनाए श्रमिक कार्ड आज बहुत ही काम आ रहे है। संकट की इस घड़ी में श्रमिकों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हुए। क्योंकि राज्य सरकार ने घोषणा अनुसार कोरोना काल में 2500 रूपये प्रत्येक श्रमिक को सहायता राशि देने को कहा जो दो किस्तों में आ रहे है। एक बार में 1000 रूपए आ गए और दूसरी बार में 1500 रूपये लगभग अब आना भी शुरू हो गए। इसके अलावा श्रमिक कार्ड उनके दिनचर्या का भी हिस्सा बनने जा रहा है। राज्य सरकार शीघ श्रमिक कार्ड पर चिकित्सा एवं राशन सुविधा देने वाली है। अभी विचार चल रहा है, अगर लाभ मिलेगा तो उन्हें सब से पहले श्री मनीष दवे ने श्रमिक कार्ड बनाएं है उन लाभर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी।
● बामन टूंकड़ा पंचायत के गांव में 177 “लाभर्थियो को 1000 रूपए की क़िश्त आई उनके आंकड़े राजस्व ग्राम के अनुसार है।
● बामन टूंकड़ा = 63000
● आरवाड़ा में = 50000
● डाबला में = 12000
● दोलतपुरा = 4000
● करेड़ा = 40000
● खेतोंभागल = 8000
टोटल = 177000
बामन टूंकड़ा पंचायत के गांव में 165 लाभर्थियों को 1500 की क़िस्त आई उनके आंकड़े राजस्व ग्राम अनुसार निम्न प्रकार से है।
● बामन टूंकड़ा = 90000
● आरवाड़ा में = 69000
● डाबला में = 16500
● दोलतपुरा = 6000
● करेड़ा = 57000
● खेतोंभागल = 9000
टोटल = 247500 रुपये
● 247500 प्लस 177000 कुल दोनो का योग = 4,24,500
अभी तक चार लाख चौबीस हजार पाँच सौ रूपये की राशि आ चुकी है। समाजसेवी श्री मनीष दवे द्वारा श्रमिक कार्ड बनाना और एक ही पंचायत में इतनी बड़ी राशि प्राप्त करना अपने आप में यह एक गर्व की बात है। शेष रह गए लाभार्थियों की राशि प्राप्त कर उन्हें सुविधा मिले उसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है।
नोट = जिसके राशि नहीं आई उनके श्रमिक कार्ड भामाशाह से लिंक नहीं होगा या उसका खाता चालू नहीं होगा। क्योंकि तकनीकि गड़बड़ी लॉकडाउन के बाद ही सुधारी जा सकेगी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!