राजसमन्द

स्वतंत्रता दिवस समारोह : राजसमंद जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल राज्य स्तर पर सम्मानित

शंकर पालीवाल-बागोल
स्वतंत्रता दिवस समारोह : राजसमंद जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल राज्य स्तर पर सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस समारोह : राजसमंद जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल राज्य स्तर पर सम्मानित

राजसमंद. राजसमंद जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल को जयपुर में आज हुए राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य स्तरीय सम्मान मिला हैं. इस समारोह में प्रदेश के दो जिला कलेक्टस को अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए राज्य स्तरीय सम्मान मिला हैं. जिसमें राजसमंद जिला कलेक्टर अरिविन्द पोसवाल भी शामिल हैं. जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल को प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वच्छ भारत मिशन में सम्पूर्ण देश में जिले के प्रथम स्थान पर आने, मनरेगा योजना में राज्य में प्रथम, जल जीवन मिशन में राज्य में प्रथम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में राज्य में प्रथम, डीएमएफटी में स्वीकृतियां जारी करने में प्रथम, 11 माह में 7 तहसीलों को ऑनलाईन करने में तीव्र कार्यवाही करने, कोविड के दौरान बेहतर प्रबंधन यथा सर्वाधिक संस्थागत क्वारंटाईन सेंटर बनाने, बेहतर ऑक्सीजन आपूर्ति, मात्र 20 दिन में दरीबा में 400 बेड का कोविड केयर अस्पताल बनाने, ऑक्सीजन प्लांट दरीबा से राजसमंद जिले सहित भीलवाड़ा, उदयपुर, जालौर, सिरोही व डूंगरपुर जिले में ऑक्सीलन गैस सिलेण्ड वितरण सप्लाई करने, नाथद्वारा तथा रेलमगरा खेल कुंभ का आयोजन. जिसके पश्चात् संपूर्ण प्रदेश में इस इसे मॉडल बनाकर ग्रामीण खेल कुंभ की शुरूआत करने, वाटर ऑडिट, निःशुल्क कोचिंग, विजयी भव योजना, भारत दर्शन योजना में जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों को पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाना आदि उल्लेखनीय कार्यां के लिए सम्मानित किया गया.

● इन योजनाओं में जिले ने पाया अव्वल स्थान

राजसमंद जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में जिले ने प्रधानमंत्री आवास योजना में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन में देश में प्रथम, महात्मा गाँधी नरेगा में राज्य में प्रथम, जल जीवन मिशन में राज्य में प्रथम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में राज्य में प्रथम, प्रथम पत्र प्रमाणित जिला परिषद, स्वीकृति जारी करने में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार 11 माह में 7 तहसील ऑनलाइन करते हुए सबसे तीव्र कार्यवाही करने, कोविड-19 महामारी के मुश्किल समय में अपने बेहतरीन प्रबंधन को परिलक्षित करते हुए सर्वाधिक संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर बनाने, बेहतरीन ऑक्सीजन आपूर्ति करने, मात्र 20 दिन में 400 बेड का कोविड केयर हॉस्पिटल दरीबा में स्थापित कराने तथा ऑक्सीजन प्लांट दरीबा से राजसमंद के साथ-साथ भीलवाड़ा उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही एवं जालौर जिले में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर सप्लाई का कार्य प्रभावी तरीके से संपादित करने जैसे कार्यों से जिलेवासियों ने स्वास्थ्य की दृष्टि से अपने आप को सुरक्षित महसूस किया तो वहीं जिला कलेक्टर के बेहतरीन प्रबंधन की चहुंओर चर्चा होने लगी. 

● इन नवाचारों से जिले का हुआ समग्र विकास

राजसमंद जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने राजसमंद जिले में पदभार संभालते ही कई नवाचार किए. जिससे हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिला. शुरूआती समय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई. जिसके आशातीत परिणाम भी प्राप्त हुए. विजयी भव योजना से सिविल सेवा परीक्षा में कई युवाओं का चयन जिला कलेक्टर की दूरदर्शिता को प्रदर्शित करता हैं. जहां एक ओर भारत दर्शन योजना में जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों को देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया गया तो वहीं नाथद्वारा व रेलमगरा खेल कुंभ में बेहतरीन प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं से खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में अपने भविष्य का निर्माण करने का सुअवसर प्राप्त हुआ. इसी की तर्ज पर राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में भी इसी प्रकार के खेल कुंभ कराने के निर्णय लिए गए. इसके अलावा प्रदेश में पहली बार जिले की सभी ग्राम पंचायतों में वाटर ऑडिट करवाई गई. जिससे पेयजल समस्याओं की वस्तुस्थिति का पता चल सका और उसके अनुसार पेयजल वितरण व्यवस्थाओं के प्रस्ताव तैयार कर समस्याओं के स्थायी समाधान पर बल दिया गया. इसी प्रकार पर्यटन विकास में राजसमंद झील पर वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां आरंभ करने के साथ ही उदयपुर-नाथद्वारा-कुम्भलगढ़ रूट पर हैलिकॉप्टर के माध्यम से हवाई सफर की जल्द होने वाली शुरूआत से जिलेवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. शंकर पालीवाल-बागोल...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News