राजसमन्द

बेटियां ईश्वर की अमूल्य कृति एवं राष्ट्र की गौरवशाली संस्कृति, संस्कार व परंपराओं की वाहक : मीनल पालीवाल

paliwalwani
बेटियां ईश्वर की अमूल्य कृति एवं राष्ट्र की गौरवशाली संस्कृति, संस्कार व परंपराओं की वाहक : मीनल पालीवाल
बेटियां ईश्वर की अमूल्य कृति एवं राष्ट्र की गौरवशाली संस्कृति, संस्कार व परंपराओं की वाहक : मीनल पालीवाल

खटामला में हुआ बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत कार्यक्रम

राजसमंद : पालीवाल समाज के युवा सक्रिय समाजसेवक श्री नीलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि खटामला ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक कार्यकर्ता मीनल पालीवाल के बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य भावना पालीवाल द्वारा की गई। पालीवाल ने बताया की बेटियां ईश्वर की अमूल्य कृति एवं राष्ट्र की गौरवशाली संस्कृति, संस्कार व परंपराओं की वाहक है बेटियों को शिक्षा से जोड़ने व ग्रामीण आंचल में बेटी का उच्च शिक्षा में गिरता प्रतिशत को बढ़ाने एवं बेटियां पढ़े, बेटियां आगे बढ़े और हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने के उद्देश्य से बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर सुषमा आचार्य, वीरेंद्र कुमार सनाढ्य, कुलदीप चौधरी, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, अशोक कुमार पगारिया, हर्षा वासु, लक्ष्मीदेवी पुरोहित, रोशनलाल रेगर, भगवत सिंह सौलंकी, नरपत सिंह चौहान, रामकरण गुर्जर, प्रियंका, सत्यनारायण धोबी, मांगीलाल बलाई, ख्यालीलाल पालीवाल, अनूप सिंह सहित विद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News