राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री फतेहलाल पुरोहित का निधन : श्रद्वाजंलि अर्पित
Nanalal Joshi-Amit Paliwalबागोल : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के जाने-माने वरिष्ठ समाजसेवी श्री फतेहलाल जी पुरोहित (ग्राम. बागोल-नयारेट) का कल दिनांक 25 नवंबर 2021 को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 25 नवंबर 2021 निज निवास बागोल जिला राजसमंद, राजस्थान से मोक्षधाम पर सुबह 11 : 00 बजे दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री देवीलाल पुरोहित, गिरिराज पुरोहित के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री दिलीप पालीवाल एवं श्री हरिशंकर पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी.
श्री फतेहलाल जी पुरोहित एक अति सरल, विनम्र, हंसमुख, मेहनती, व्यवहारिक एवं कुशाग्र बुद्धि के व्यक्ति थे. आपके स्वर्गवास से पालीवाल ब्राह्मण समाज के ग्रामीण क्षेत्र में जो रिक्तता आई है, उसे पाटना असंभव हैं. हम आनंदकंद प्रभु श्रीनाथजी से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें एवं रोते बिलखते परिजनों को यह असीम वेदना सहन करने की शक्ति व सामर्थ्य प्रदान करें. हम स्वर्गस्थ आत्मा को पुनश्च कोटि-कोटि नमन करते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि एवं भावांजलि अर्पित करते हैं. अनेक ग्रामीणजनों सहित पालीवाल समाज के समाजसेवियों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित की.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️