राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज चारभुजा के समाजसेवी श्री रेवाशंकर जोशी का दुखद निधन
Nanalal Joshi, Narendra Paliwal
चारभुजा : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी चारभुजा के समाजसेवी श्री रेवाशंकर पिता किशनलाल जी जोशी का आज दिनांक 23 अप्रैल 2021 शुक्रवार को दुखद निधन हो गया. (नोट : कोरोना से नहीं) जिनकी अंतिम संस्कार श्री चारभुजानाथ जी, गढ़बोर, जिला राजसमंद स्थित मुक्तिधाम पर हुआ. आप सर्वश्री प्रवीण जोशी, पूजा जोशी, रक्षा जोशी के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष हीरालाल जोशी (संटू), एवं श्री मदन पालीवाल (चारभुजा) ने पालीवाल वाणी को दी.
● सेवा भावी समाजसेवक अब हमारे बीच नहीं रहे....यादे शेष
श्री संतोष जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि धर्मनगरी श्री चारभुजा जी गढ़बोर जिला राजसमंद में हमारे परम स्नेही व शुभचिंतक अति मिलनसार श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के प्रमुख व्यवस्थापक किसी भी प्रकार के कार्य में सदैव सेवा के लिए सदैव तत्पर खड़े रहने वाले हमारे श्री आदरणीय रेवाशंकर जी जोशी आज हमारे बीच नहीं रहे. इस दुखद घटना से श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के साथ उनके शुभचिंतकों का गहरा आघात लगा. आपके निधन के समाचार मिलने से समाज में गहरा शोक छा गया. समाज को अपूरणीय क्षति हुई. जिसकी पुर्ति की जाना संभव नहीं हैं, आप हमेशा दयालु भाव से चारभुजा में आने शुभचिंतकों की सेवा में लगे रहते थे. दुखद घटना से में अपने आप को बहुत दुखी महसूस कर रहा हुं और परमपिता परमेश्वर आराध्य देव श्री चारभुजानाथ ऐसी पावन पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Nanalal Joshi, Narendra Paliwal ...✍️