राजसमन्द
शोक पत्रिका : श्रीमती रूपी बाई पालीवाल का कार्यक्रम
paliwalwani.comदेवियों की मेरड़ा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी देवियों की मेरड़ा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती रूपी बाई पति ब्रह्मलीन शंकरलाल जी पालीवाल का दिनांक 30 जुलाई 2021 शुक्रवार को निधन हुआ. जिनका उत्तराकार्य निम्न प्रकार से रखा गया हैं. सो पधारसी...
● दशमा : दिनांक 7 अगस्त 2021 शनिवार
● द्वादसा (धूप) : दिनांक 10 अगस्त मंगलवार दोपहर 12 : 00 बजे से
● कार्यक्रम स्थल निज निवास : देवियों की मेरड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान
● शोकाकुल परिवार : नारायणलाल पालीवाल, नरेश पालीवाल, प्रवीण पालीवाल, सुनीता पालीवाल, तारा पालीवाल
नोट : कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते सभी कार्यक्रम्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही रखे गए हैं. मास्क पहनकर ही कार्यक्रम में पधारे. कोरोना के कारण इसे ही चिरी समझे