राजसमन्द

40 मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी वितरित

Suresh Bhatt
40 मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी वितरित
40 मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी वितरित

राजसमंद। मंत्री किरण माहेश्वरी ने जिला मुख्यालय के सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना कार्यक्रम में भाग लिया तथा कहा कि मेधावी छात्राओं को सरकार द्वारा स्कूटी उपलब्ध कराने का उद्देश्य राज्य की बालिकाओं को राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक नियमित रूप से प्रवेश लेकर अध्ययन करने एवं उच्चतम अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने और तत्पश्चात् उच्च अध्ययन के लिए राज्य के राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में नियमित रूप से प्रवेश लेकर अध्ययन करने एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त करने की प्रतिस्पर्धा की भावना को व्यापक रूप से विकसित करना है ताकि शिक्षा के क्षेत्र मे महिलाओं का मेधावी सशक्तिकरण गतिमान हो। मंत्री ने बताया कि जिला नोडल महाविद्यालय सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा सरकार द्वारा इस वर्ष जिले के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों की 40 मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी उपलब्ध करवायी गई। कार्यवाहक प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी शकुन्तला शर्मा ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जिले के विभिन्न महाविद्यालयों की कुल 40 छात्राओं को उच्च शिक्षा मंत्री ने स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री ने छात्राओं को अपने जीवन पथ पर निरन्तर बढते रहने और समाज में महिलाओं के उत्थान की दिशा मेें कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

राजसमंद। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरीत करते अतिथि। फोटो-सुरेश भाट

पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...


whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News