राजसमन्द

सोफिया स्कूल में लर्नींग कार्निवल का आयोजन

Suresh Bhat
सोफिया स्कूल में लर्नींग कार्निवल का आयोजन
सोफिया स्कूल में लर्नींग कार्निवल का आयोजन

राजसमंद। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती भावा ग्राम पंचायत में स्थित सोफिया पब्लिक स्कूल में लर्निंग कार्निवल कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगा कर किस प्रकार से शिक्षा का वास्तविक जिवन में उपयोग समझाया जाएगा। विद्यर्थियों द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में वर्तमान शिक्षा प्रणाली की सबसे उन्नत तकनीक एक्सीड का समावेश किया गया है। संस्था प्रबंधक सलीम खां ने बताया की स्कूल जिले का एकमात्र विद्यालय है जो तकनीक एक्सीड शिक्षण प्रणाली पर कार्य करता है। इस विधी का मूल मंत्र प्रयोगात्मक शिक्षण करना है जिससे बच्चों का सर्वांगिंन विकास संभव हो सके। कार्यक्रम में शिक्षाविद खुशाल पालीवाल आईआईटी धनबाद, विज्ञान एवं तकनिकी विभाग राकेश कुमार राव, सेन्ट जोन स्कूल माउण्ट आबु केजी मिश्र, सहित कई अतिथि उपस्थित।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News