राजसमन्द
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से सद्बुद्धि यज्ञ किया
देवनारायण पालीवालराजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से सद्बुद्धि यज्ञ किया
राजसमंद। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से आरके राजकीय अस्पताल में सात सूत्री मांगों को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री नंदलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि सात सूत्रीय मांगों को नहीं मानने पर राज्य सरकार के लिए सदबुद्धि यज्ञ किया। सभी नर्सेज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन में 101 आहुतियां दी। यज्ञ में सर्वश्री जिलाध्यक्ष नानालाल कुमावत, मुख्य संरक्षक प्रकाश वैष्णव, राकेश शर्मा, नंदलाल पालीवाल, रायसिंह राठौड़, जगदीश रेगर, प्रकाश खिंची, सरला, हीरालाल, संतकुमार, प्रवीण खिंची, अंबालाल खटीक, प्रेमशंकर पूर्बिया आदि ने आहुतियां दी। मंगलवार को आरके अस्पताल के केंटीन के पास जिला स्तरीय धरना दिया। धरने को प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामसिंह ने संबोधित किया।