राजसमन्द

रेसला एवं रेसा का जिला स्तरीय अधिवेशन का शुभारंभ

kamlesh paliwal
रेसला एवं रेसा का जिला स्तरीय अधिवेशन का शुभारंभ
रेसला एवं रेसा का जिला स्तरीय अधिवेशन का शुभारंभ

राजसमंद। राजस्थान प्राध्यापक शिक्षा सेवा संघ (रेसला) एवं राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (पी) का संयुक्त जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन राउमावि राजनगर में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता प्रधानाचार्य वाकपीट अध्यक्ष लोकेश राजौरा ने की एवं मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा अधिकारी रामप्रसाद सोनी एवं विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य त्रिलोकीमोहन पुरोहित थे। प्रारंभ में राजेन्द्र प्रसाद हेड़ा एवं भेरूशंकर पूर्बिया ने मंचासीन अतिथियों का एवं आगन्तुक संभागियों का स्वागत किया। प्रधानाध्यापक जितेन्द्र सनाढ्य ने रेसा (पी ) का परिचय दिया एवं प्राध्यापक भानू कुमार वैष्णव ने रेसला संगठन की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। सम्मेलन में शिक्षा जगत एवं शैक्षिक गुणवत्ता के साथ राज्य सरकार की शैक्षिक महती योजनाओं को पूर्ण करने एवं विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को उन्नयन करने के बारे में वार्ता प्रस्तुत की गई। त्रिलोकीमोहन पुरोहित, नारायण सिंह राव, प्रेम सिंह राठौड़ अनिल कुमार जोशी, यदूनन्दन पालीवाल, संजय पालीवाल, सत्यनारायण शर्मा ने अपना उद्बोधन दिया। सम्मेलन में प्रधानाचार्य एवं प्राध्यापक के हितों के लिए संघर्ष करने हेतु रणनीति पर विचार विमर्श किया गया एवं प्रस्तावित आगामी आन्दोलन में सक्रिय सहभागिता के लिए आवाहन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय पालीवाल ने किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News