राजसमन्द

राज क्लब ने प्रथम जिला स्तरीय 8 प्लेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

Lokesh menariya
राज क्लब ने प्रथम जिला स्तरीय 8 प्लेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
राज क्लब ने प्रथम जिला स्तरीय 8 प्लेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

राजसमंद। कांकरोली के बालकृष्ण स्टेडियम में राज क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रथम जिला स्तरीय 8 प्लेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेजबान राज क्लब ने जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अध्यक्ष संदीप पालीवाल ने बताया कि सुबह व दोपहर में स्पद्र्धा के सेमीफाइनल मुकाबले हुए। इसके बाद शाम को फाइनल मैच राज क्लब एवं भीलवाड़ा के मध्य खेला गया। इसमें राज क्लब के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके बाद समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल एवं विशिष्ट अतिथि ओलम्पिया जिम के निदेशक अंकित पालीवाल, किशन सुरेचा, हेमंत पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल एवं विकास सोनी आदि थे जबकि अध्यक्षता मनोज हाड़ा ने की। प्रारम्भ में अतिथियों का इकलई पहना कर स्वागत किया गया। अतिथियों ने विजेता राज क्लब कांकरोली के कप्तान तरूण सनाढ्य सहित टीम को 15 हजार रूपए जबकि उप विजेता भीलवाड़ा को सात हजार एक सौ रूपए नकद व ट्रॉफी प्रदान की। साथ ही मैन ऑफ द मैच रहे बबली व मैन ऑफ द सीरिज तरूण सनाढ्य तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सचिन, तरूण पालीवाल आदि खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद थे।

 फोटो - राजसमंद। विजेता टीम राज क्लब को ट्रॉफी प्रदान करते अतिथि।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News