राजसमन्द

जिला स्तरीय अपराध गोष्ठी का आयोजन

Suresh Bhat
जिला स्तरीय अपराध गोष्ठी का आयोजन
जिला स्तरीय अपराध गोष्ठी का आयोजन

राजसमंद। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विष्णुकान्त शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के समस्त वृताधिकारी व थानाधिकारियों की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया है। गोष्ठी में आगामी त्यौहारो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आगामी 24 अगस्त को जिले भर के महाविद्यालयों में होने वाले छात्र संघ चुनावों को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने, रामदेवरा जाने वाले राहगीरों की सुरक्षा व राहगीरों की आड़ में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चल रहे अभियान में अधिकाधिक कार्यवाही करने एवं मालखाना निस्तारण, परिवाद निस्तारण, केस ऑफिसर स्कीम के तहत चयनित प्रकरणों की विशेष पैरवी, पैरोल से फरार बन्दीयों की गिरफ्तारी के प्रयास करने सहित कर्द मुद्दो पर चर्चा की गई। वहीं तेज बारिश के कारण नदी व नालों में बढती पानी की आवक एवं बहाव को मधेनजर रखते हुए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कराने, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोक थाम व प्रभावी रात्रि गस्त व्यवस्था तथा क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्रि की रोकथाम, पैण्डिंग प्रकरणों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा कानून व्यवस्था सम्बन्धी जानकारियां देकर बढ़ते हुए अपराधों पर अकुंश लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू, उपाधीक्षक राजेन्द्रसिंह, चन्दनसिंह, गोपालसिंह, थानाधिकारी विवेकसिंह, लक्ष्मणराम विश्नोई, भंवरसिंह मारवाड़, करणसिंह राव, मदनङ्क्षसंह चौहान, पारसमल विरवाल, योगेशसिंह चौहान, रामसुमेर मीणा, मानाराम गर्ग, सावंतसिंह, महेश मीणा, यातायात प्रभारी रामविलास मीणा आदी मौजुद थे।


 राजसमंद। अपराध गोष्ठी में उपस्थित जिला स्तरीय पुलिस अधिकारी। फोटो-सुरेश भाट

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News