राजसमन्द
पालीवाल समाज कांकरोली को समाज से बहिस्कृत
Devnarayan Paliwalराजसमंद। (न्यूज सर्विस)२४ श्रेणी जाजम पालीवाल समाज की बैठक दो दिन पूर्व जनावद में आयोजित की गई। बैठक में पालीवाल समाज की संपती जो पालीवाल मण्डल के अधिन है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी मण्डल द्वारा जाजम के पंचो को पूर्व में अवगत करवा दी गई है जो उक्त संपती पालीवाल युवक मण्डल कांकरोली के नाम दर्ज है। जाजम पर पालीवाल समाज की न्यात ने मण्डल की संपती का हिस्सा देने का दबाव बनाया तथा बैठक में ये मुद्दा उठाया। अध्यक्ष श्री हरगोविंद पालीवाल ने बताया कि कांकरोली मण्डल द्वारा इस बात को नकारते हुए इस संपती को न्यात को सुपुर्द नहीं करने का एलान किया गया। जिस पर उपस्थित समाज के जाजम पर उपस्थित पंचो ने अपनी हठधर्मिता व अविवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए समस्त पालीवाल समाज कांकरोली को समाज से बहिस्कृत कर दिया। युवा मण्डल के समाजजनों ने पंचो के इस निर्णय पर आक्रोश व्यक्त करते हुए घोर निंदा की।