राजसमन्द

पैंथर का आतंक- ग्रामीणों में भय का वार्तावरण

Narendra Paliwal
पैंथर का आतंक- ग्रामीणों में भय का वार्तावरण
पैंथर का आतंक- ग्रामीणों में भय का वार्तावरण

बागोल (राज.)। 

नाथद्वारा शहर के पास बागोल में इन दिनों पैंथर का आतंक बढ़ता जा रहा है। बागोल नोहरा में गत 5 दिनों में पैंथर ने 3 मवेशियों का शिकार बना लिया । बागोल नोहरा निवासी श्री छगन पुरोहित ने पालीवाल वााणी के संवाददाता श्री जुगलकिशोर पालीवाल को बताया कि गत दिनों से गनी आबादी क्षेत्र के पास पैंथर की चहल-पहल काफी बढ़ गई है। श्री छगन पुरोहित के बाड़े में बंधे बछड़े और गाय को दो दिनो में पैंथर ने अपने भोजन का शिकार बना लिया। इससे पूर्व वहीं के निवासी श्री पुरुषोत्तम पुरोहित की गाय को भी पैंथर ने अपना शिकार बना दिया। श्री छगन पुरोहित की शिकायत पर नाथद्वारा वनकर्मी मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों ने गांव के लोगों को पैंथर से बचाव के तौर तरीके बताएं। वही इदंौर से बागोल गए प्रतिनिधि श्री देवीलाल जोशी ने बताया कि बागोल में पालीवाल समाज के साथ ग्रामीणों में पैंथर का आतंक साफ दिखाई दे रहा है। श्री मोहन ने कहा कि हमारे यहां कोई सुनवाई नहीं होने से पैंथर का खौफ बहुत हो रहा है। हमें शंका है कि कई ग्रामीणों को ही शिकार न बना ले।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News