राजसमन्द

हल्दीघाटी में राष्ट्रीय प्रताप स्मारक का अवलोकन

Suresh Bhat/Ayush Paliwal
हल्दीघाटी में राष्ट्रीय प्रताप स्मारक का अवलोकन
हल्दीघाटी में राष्ट्रीय प्रताप स्मारक का अवलोकन

राजसमंद। पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर ने एक दिवसीय दौरे में महाराणा प्रताप की रणस्थली स्थित हल्दीघाटी में राष्ट्रीय प्रताप स्मारक का अवलोकन किया एवं वहंा की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आंवटित बजट से सडक़ एवं फेनसिंग आदि कार्यो को इसी माह में पूर्ण कराने के लिए अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। इस स्मारक के लिए हाल ही में 18 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है जिससे आवश्यक कार्य करवाए जाएगें। यहंा राज्य मंत्री कौर ने जिला कलक्टर अर्चना सिंह के साथ स्मारक स्थल पर पर्यटको की आवाजाही बढाने एवं इसे पर्यटन सर्किट से जोडऩे सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। कृष्णेन्द्र कौर ने समीप ही महाराणा प्रताप से संबंधित म्यूजियम का भी अवलोकन किया एवं इस संदर्भ में संस्थापक मोहनलाल श्रीमाली से भी चर्चा की। इस मौके पर उप निदेशक पर्यटन उदयपुर सुमिता सरोच, सहायक पर्यटन अधिकारी सुजित जोशी, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

फोटो - हल्दीघाटी स्मारक का अवलोकन करती जिला प्रभारी मंत्री।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News