राजसमन्द
खेल सप्ताह का आगाज
Suresh Bhat
राजसमंद। सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय में सोमवार को खेल सप्ताह का शुभारंभ प्राचार्या सुशीला रील द्वारा किया गया। खेल सप्ताह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वाणिज्य एव कला संकाय के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया जिसमे वाणिज्य संकाय विजय रहा। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र गौरवा, महासचिव संजय पालीवाल, दयाल टांक, अर्जुन सिंह राव, शिवम व्यास, कृष्णकांत शर्मा सहित कई विद्यार्थी एवं स्टाफ उपस्थित थे।
फोटो- खेल सप्ताह के शुभारंभ पर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करती प्राचार्या।