राजसमन्द

तीन दिवसीय किशोरी क्षमतावर्धन कार्यशाला का समापन

Suresh Bhat
तीन दिवसीय किशोरी क्षमतावर्धन कार्यशाला का समापन
तीन दिवसीय किशोरी क्षमतावर्धन कार्यशाला का समापन

राजसमंद। जन विकास संस्थान एवं जागृति परियोजना के सयुंक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन 29 मई से 31 मई तक किया । जिसमें रेलमगरा, खमनोर, राजसमन्द आदि ब्लॉक के 20 गांवों की 40 किशोरियों ने भाग लिया। कार्यशाला का समापन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्व कालिक सचिव एवं न्यायधीश नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ। संस्थान की कार्यक्रम निदेशक शकुंतला पामेचा ने कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए कहा कि किशोरियों की जेंडर एवं यौनिकता के मुद्दों पर समझ बनाना, किशोरियों का नेतृत्व विकास क्षमता विकसित करना, किशोरियों के कानून एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी बढ़ाना आदि थे। कार्यशाला में जेंडर, यौन हिंसा, किशोरी स्वास्थ्य, किशोरियों से जुड़े कानून जैसे बाल-विवाह रोकने, बालिका शिक्षा का महत्व, उनके जीवन के सपने, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं आदि मुद्दों पर अलग विभाग से संदर्भ व्यक्ति के रूप में बुलाकर किशोरियों की समझ को बढ़ाया गया। प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव नरेंद्र कुमार ने कार्यशाला को संबोधित रिते हुए कहा कि हमारे समाज में बाल विवाह हिंसक कुप्रथा है। जो लड़कियों के जीवन को प्रभावित करती है। कानून के तहत बाल विवाह करने वाले, कराने वाले, शामिल होने वाले, बाल विवाह सम्पन्न करने वाले सभी बाल विवाह कानून की नजर में अपराधी हैं। उन सभी को 2 साल की जेल ओर 1 लाख जुर्माना या दोनों हो सकता है। सलाहकार अरविन्द कुमार पामेचा ने किशोरियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उनको सशक्त करने, बाल विवाह रोकने, बालिका शिक्षा को बढ़ाने के उद्देश्यों से किशोरी मंच बनाने एवं उनका प्रबंधन, संचालन की जानकारी प्रदान की।इस दौरान संस्थान की ललिता शर्मा, लता खटीक, फैंसी कुमारी ने भी अपने विचार किशोरियों के साथ व्यक्त किए।
फोटो-कार्यशाला में मौजूद किशोरियां एवं अतिथि।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र-Suresh Bhat
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News