राजसमन्द
रंगोली प्रतियोगिता से किया ललित कला सप्ताह का शुभारंभ
suresh bhatराजसमंद। भूपाल नोबल्स स्नातकोश्रर कन्या महाविद्यालय में ललित कला सप्ताह का शुभारम्भ रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन से किया गया। प्राचार्या डॉ. अपर्णा शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन द्वारा छात्राओं के कला के प्रति रूझान को प्रोत्साहन मिलता है। उपाचार्य डॉ. इन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। गृह विज्ञान व्याख्याता कल्पा जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में काजल कुमावत प्रथम, भूमिका चौहान द्वितीय व भारती जोशी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में निर्णायकगण डॉ. अनुसुया उपाध्याय, डॉ. ललिता राठौड़, सुश्री सुमना श्रीमाली थे।
राजसमंद। बीएन गल्स कॉलेज में कला सप्ताह का शुभारम्भ पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में रंगोली बनाती छात्राएं। फोटो- सुरेश भाट
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...