राजसमन्द

सियाराम क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आगाज-श्री मांगीलाल पालीवाल ने किया शुभारंभ

महावीर व्यास
सियाराम क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आगाज-श्री मांगीलाल पालीवाल ने किया शुभारंभ
सियाराम क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आगाज-श्री मांगीलाल पालीवाल ने किया शुभारंभ

सेमा। क्षेत्र के गांवगुड़ा कस्बे में स्थित राजकिय आर्दश उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर छह दिवसीय सियाराम किक्रेट कप प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 बजे किया गया। वही प्रतियोगिता में 28 टीमे भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान 24 श्रेणी पालीवाल समाज के अध्यक्ष व झालो की मंदार के पूर्व सरपंच श्री मांगीलाल पालीवाल ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर एवं फीती काटकर किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा अधिकारी श्री भवानीशंकर पालीवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच श्री गेहरीलाल मेहता, श्री नरेन्द्र मेहता, श्री सोहनलाल, श्री गोपेश, श्री मोतीसिंह, श्री रूपसिंह, श्री पिंटु गमेती थे। एसआर ग्रुप के सर्वश्री महेन्द्र पालीवाल, कांतिलाल प्रजापत, प्रवीण पालीवाल, चेतन जोशी (आर्यन), महेन्द्र लक्षकार, रणवीर सिंह मादरेचा, पवन पालीवाल, अनुराग पालीवाल, राहुल सोनी, ललित लक्षकार, मुकूल पालीवाल, करण पालीवाल, इमरान आदि कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का मेवाड़ी परपंरानुसार स्वागत किया गया। इसके बाद समारोह के अध्यक्ष श्री मांगीलाल पालीवाल ने अतिथियों के साथ बल्लेबाजी कर सियाराम क्रिकेट कप प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच महादेव फैक्ट्री व ट्रैफिक हीटर के मध्य खेला गया। जिसमें ट्रैफिक हीटर ने अच्छी बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए महादेव फैक्ट्री को हराया। वही टैफिक हीटर ने अपने अगले दौर मे प्रवेश किया। वही अगला मुकाबला राज क्लब कांकरोली और आशापूरा क्लब कालोड़ा के बीच में खेला गया। जिसमें राज क्लब ने शानदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी करते हुए आशापुरा क्लब को हराया वही दर्शकों का खुब मनोरंजन किया। वही तीसरे मैच में कोशीवाड़ा व महादेव कामा के बीच हुआ। जिसमें कोशीवाड़ा की टीम विजयी रही।

paliwal

paliwal

आज इनके मध्य होगा मुकाबला

पहला मैच बीएन क्लब भैसाकमेड वर्सेज उसरवास टाइगर व दुसरा मुकाबला बाछेड़ा व मोदी ब्रिगेड के बीच होगा। तीसरा मैच आशापुरा खटामला वर्सेज कोशीवाड़ा व अंतिम मुकाबला पीएसके झालो की मदार व राजपूताना क्लब गांवगुडा के बीच होगा।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-महावीर व्यास
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News