राजसमन्द
आधार कार्ड से परिवार तक पहुंचा गुमसुदा बच्चा
paliwalwani
राजसमंद। दीपावाली के समय कुंभलगढ़ उपखण्ड के साथिया पंचायत में घूम रहे लापता बालक जयसिंह को पुलिस की मदद से बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उसको किशोर गृह में अस्थाई प्रवेश दिया गया। इसके पश्चात बालक का पता ढुंढने का प्रयास किया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, क्योंकि बालक मानसिक रूप से कमजोर है। इसके पश्चात बाल कल्याण समिति नें बालक का आधार कार्ड बनाने का निश्चय किया और आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात यह पता लगा कि बालक का पहले से आधार बना हुआ है। बालक के पुराने आधार के ईआईडी नंबर प्राप्त होने के पश्चात बाल कल्याण समिति नें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराया, ताकि उसके आधार नंबर एवं उसका स्थाई पता प्राप्त हो सके। तत्पश्चात पूर्णकालिक सचिव नरेन्द्र कुमार, नें यूआईडी विभाग नें इस संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इस पर विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बालक के आधार कार्ड के माध्यम से निवास का पूर्ण पता प्रदान किया गया। गुमसुदा बालक मध्यप्रदेश के जतारा, टीकमगढ़ का होना पाया गया। इस पर बालक के पिता गणपत कुशवाहा से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया गया। बालक एवं उसके पिता के मध्य विडियो कॉलिंग के जरिये बात करवाई गई, जिस में दोनों नें एक-दूसरे को पहचान लिया। पिता की आंखे खुशी से भर आई। उन्होनें जिला बाल कल्याण समिति, राजसमन्द, चाईल्ड लाईन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार जताया । बालक की पहचान कर उसे उसके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने में बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा भावना पालीवाल, गजेन्द्र सिंह लसानी, परसराम दास वैष्णव, राजेश दवे,चन्दा सोनी, मोना नन्दवाना, चाईल्ड लाईन से निलोफर बानो एवं टीम, आसरा संस्थान के भोजराज सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
फोटो-सुरेश भाट राजसमंद। लावारिस हालात में गुमते मिले लापता बच्चे की जानकारी जुटाते न्यायिक अधिकारी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...