राजसमन्द

ब्राह्मण समाज ने किया रथ यात्रा का स्वागत

suresh bhat
ब्राह्मण समाज ने किया रथ यात्रा का स्वागत
ब्राह्मण समाज ने किया रथ यात्रा का स्वागत

राजसमंद। भगवान परशुराम की गौरवमयी शौर्य गाथा का संपूर्ण भारत में प्रचार प्रसार और देश के समस्त ब्राह्मण समाजजनों को एकसूत्र में बांधने को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज एवं युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ की ओर से सम्पूर्ण भारत में भ्रमण पर निकाली जाने वाली रथ यात्रा के रविवार को कांकरोली पहुंचने पर युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ और समाजजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुखर्जी चौराहा पर युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के कार्यकर्ताओं व समाजजनों ने भगवान परशुराम की छवि का माल्र्यापण किया गया। रथ यात्रा सम्पूर्ण भारत में भ्रमण कर ब्रह्मणोंजनों को एकसूत्र में पिराने का कार्य करेगी। इसके बाद रथ यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती उपनगर धोइन्दा पहुंची जहां पर निजी वाटिका में भगवान परशुराम की महाआरती की गई व धर्मसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ अध्यक्ष योगश पुरोहित, धर्म जागरण प्रकोष्ठ प्रमुख पंडित अशोक पुरोहित, दाधीच समाज अध्यक्ष सतीश व्यास, गुर्जर गौड़ समाज अध्यक्ष मनोहर व्यास, सनाढ्य समाज अध्यक्ष भानू सनाढ्य, खंडेलवाल समाज अनिल खंडेलवाल सहित युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के कार्यकर्ता व समाज के युवा उपस्थित थे।
राजसमंद। भगवान परशुराम की रथ यात्रा का कांकरोली पहुुंचने पर स्वागत करते कार्यकर्ता व समाजजन। फोटो-सुरेश भाट
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News