राजसमन्द
शिव के जयकारों से गूंजयमान हुआ नीलकंठ
Mahaveer Vyasसेमा। बनास नदी के दक्षिण तट पर स्थित क्षेत्र के प्रसिद्व व प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर में वर्ष के पवित्र व सबसे पुण्य मास श्रावण मास के दुसरे सोमवार को सुबह 9 बजे से भक्तो का आना शुरू हो गया था जो देर शाम तक अनवरत जारी रहा। इस अवसर पर मंदिर के महंत ज्वालानाथ ने शिवलिंग के साथ शिव पंचायत की मनमोहक झाँकी का श्रृंगार धराया। लगातार उमड़ रही शिव भक्तों की भीड़ शिव जयकारों के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही है। इस मौके पर आचार्य पं,मनीष अवस्थी के आचार्यतव में सर्वश्री पं, जगदीश श्रीमाली, पं, ओमप्रकाश शर्मा, पं, देवराज शर्मा, मंयक श्रीमाली, सौरभ श्रीमाली, ऋृतिक श्रीमाली ने रूद्र आभिषेक, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, शिवाभिषेक के साथ चंद्रशेखर स्रोत्रत, शिव तांडव स्रोत्रत रूद्रषटक आदि का सस्वर वाचन कर समुचा वातावरण शिवमय भक्ति के रंग में रंग गया। इस अवसर पूर्व उपसरपंच अनराज श्रीमाली, कैलाश श्रीमाली, गोपाल श्रीमाली, राजेन्द्र, प्रसाद श्रीमाली सेमा के साथ कई धर्मप्रेमी श्रद्वालुजन मौजूद थे।
पालीवाल वाणी-Mahaveer Vyas
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...