राजसमन्द
विश्व जनसंख्या दिवस पर महाविद्यालय सभागार में सेमिनार
nilesh paliwalराजसमंद । सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय सन्तकोत्तर महाविद्यालय राजसमंद में विधिक सेवा के अंतर्गत विश्व जनसंख्या दिवस पर महाविद्यालय सभागार में सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ अनिल कुमार जैन ने विद्यार्थियों को बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस को सयुक्त राष्ट्र द्वारा 11 जुलाई को हर साल मनाया जाता है। इसको मनाने के कारणों को स्पष्ट करते हुए बताया कि परिवार नियोजन, लिंग समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानवाधिकारों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना आदि। इस विकराल बढ़ती समस्या के कारण अनेक समस्याए स्वतः ही बढ़ती चली जाती है। जैसे गरीबी, प्रदूषण, गिरता स्वास्थ, कुपोषण, बढ़ते अपराध, गंदगी। इन सभी स्थितियो को काबू में करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है। यह काम केवल एक संस्थान या संघठन के द्वारा नही होगा। डॉ जैन ने युवा विद्यार्थियों से अपने अपने गाँव समाज मे जाकर द्रढ़ता से इस विषय पर काम करने को कहा। आज विभिन प्रयासो से वृद्धि दर 28.4 से 21.4 तक ही पहुँची है। सहमुहिक सहभागिता से ही वर्तमान समय में इस समस्या से उभरा जा सकता है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रमीला सारस्वत ने इस उयोगी जानकारी के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी नीलेश पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन विधिक सेवा प्रभारी श्री मती निर्मला मीणा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यख्याता श्री मती शकुन्तला शर्मा एवं सभी महाविद्यालय व्यख्याता एवं सेकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया।
nilesh paliwal
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...