राजसमन्द

11 जुलाई को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर परिवार विकास मेले का आयोजन होगा

suresh bhat
11 जुलाई को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर परिवार विकास मेले का आयोजन  होगा
11 जुलाई को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर परिवार विकास मेले का आयोजन होगा

राजसमंद। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगामी 11 जुलाई को मनाए जाने वाले विश्व जनसंख्या दिवस के तहत  जिले भर के गांवों व ढाणियों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र के दम्पत्तियों से संपर्क कर सीमिति परिवार के लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी देकर उनके उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज गौड़ ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के अवसर पर दो चरणों में गतिविधियों का संचालन किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण मंगलवार 27 जून से 10 जुलाई तक मोबिलाईजेशन पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क कर सीमिति परिवार के लाभ सहित परिवार नियोजन की जानकारी प्रदान करेंगी। मोबिलाईजेशन पखवाड़े की शुरूआत में गांव स्तर पर कार्यरत एएनएम, जीएनएम अपने क्षेत्र में अन्तराल साधनो के संभावित जोड़ो की ग्रामवार सूची तैयार कर सभी कर्मचारियों, सामुदायिक मुखिया व जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाएंगे। स्वास्थ्य कार्यकर्ता लक्षित जोड़ो से संपर्क कर नसबन्दी व अन्तराल साधन अपनाने के प्रेरीत करेंगे। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर परिवार विकास मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में छोटे परिवार के लाभ के बारें में जानकारी दी जाएगी। जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानो पर नसबंदी के लिए विशेष परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सा संस्थानों पर नसबंदी, आईयूसीडी एवं पीपीआईयूसीडी निवेशन आदि की सेवाएं दी जाएगी।

आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News