राजसमन्द
महावीर इंटरनेशनल की जोन काउन्सलिंग की बैठक सम्पन्न
suresh bhat
राजसमंद। महावीर इंटरनेशनल जिला शाखा की ओर से रविवार को भीलवाड़ा रोड़ कांकरोली स्थित महावीर इंटरनेशनल भवन में जोन काउन्सलिंग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला मुख्यालय सहित नाथद्वारा, देवगढ़, कुरज, कुंवारिया, दरीबा, गिलुण्ड के अलावा महावीर इंटरनेशनल त्रिशला, अध्यक्ष व सचिवों ने भाग लिया। बैठक में संस्था के सेवा कार्यों को और अधिक ऊंचाईयां प्रदान का संकल्प लिया। सबसे पहले जोन अध्यक्ष विजय प्रकाश पीपाड़ा ने सभी का स्वागत किया। इसके पश्चात जोन सचिव राजेश पोखरना ने जोन की गतिविधियों एवं दिशा निर्देश आदि से अवगत कराया। वहीं कुंवारिया सचिव गौतम ओस्तवाल, दरीबा प्रकाश जैन, कुरज कमलेश चपलोत, राजसमंद सचिव जेके डांगी, त्रिशला सचिव चन्द्रकांता डांगी सहित कई जोन के सचिवों ने अपने कार्यों का प्रतिवेदन पढ़ा व समस्याओं से अवगत कराया। सदस्य महेन्द्र कोठारी ने सम्बोधित करते हुए नए केन्द्र खोलने पर बल दिया। संरक्षक डॉ. भगवतीलाल पगारिया ने नवनियुक्त डिप्टी डायरेक्टर हरकलाल बापना, निर्मल सिंघवी दरीबा व कमलेश हिंगड़ का स्वागत के साथ ही विनित सुरणा नाथद्वारा, राकेश चपालोत कुंवारिया, गिरीराज लोहाटी आदि का भी स्वागत किया। अंत में अंतर्राष्ट्रीय सचिव कमेलश ढेलावत ने सभी का मार्गदर्शन किया व पीपाड़ा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
फोटो - राजसमंद। महावीर इंटरनेशनल की जोन काउन्सलिंग बैठक को सम्बोधित करते वक्ता व उपस्थित सदस्यगण। फोटो-सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...