राजसमन्द

जेके आर्गेनाईजेशन के स्व. सिहांनिया के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

suresh bhat
जेके आर्गेनाईजेशन के स्व. सिहांनिया के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
जेके आर्गेनाईजेशन के स्व. सिहांनिया के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

राजसमंद। जेके आर्गेनाईजेशन के पूर्व अध्यक्ष स्व.हरिशशंकर सिहांनिया के 84वें जन्म दिवस पर मनोरंजन केन्द्र में जेके टायर एण्ड इडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा आरके जिला चिकित्सालय एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए उपाध्यक्ष (वक्र्स) लक्ष्मणप्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कत्र्तव्य है जिसके माध्यम से हम जरूरतमंद रोगियों का सहयोग कर उनके जीवन को बचाने में अभूतपूर्व योगदान कर सकते हैं। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एमपी मीणा, सचिव राजकुमार दक, महाप्रबन्धक वाणिज्यिक अनिल मिश्रा, महाप्रबन्धक एचआर एवं आईआर राकेशप्रसाद श्रीवास्तव, डीएस सिरवी, संजय अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, इंटक यूनियन अध्यक्ष सज्जनसिंह राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष मोहनलाल सुथार, दिनेशसिंह झाला, लालसिंह चौहान ने सिहांनिया के चित्र को माल्र्यापण एवं पुष्पांजली अर्पित की तथा दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर में 72 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निर्वहन का परिचय दिया। इसी अवसर पर संगम यूनिवर्सिटी भीलवाड़ा में भी छात्रों ने सिहांनिया के जन्म दिवस की स्मृति में सोनी हॉस्पिटल भीलवाड़ा में रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. एके सक्सेना, डॉ. नरेन्द्रकुमार शर्मा, बाबुलाल शर्मा, अनिल जैन, प्रभुदयाल चौधरी, एसएस चारण, रक्तदाता प्रेरक बृजलाल कुमावत, राधेश्याम सुखवाल, अभिषेक शर्मा, ओमप्रकाश डामोर, कविता शर्मा एवं प्रिति शर्मा उपस्थित थे। सभी रक्तदाताओं को जेके टायर की ओर से स्मृति चिन्ह एवं रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

राजसमंद। जेके टायर में सिहांनिया के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता-फोटो-सुरेश भाट

आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News