राजसमन्द
गायत्राी शक्तिपीठ सभागार में आयुर्वेद व योग विषयक सेमीनार
paliwalwaniराजसमंद। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दोपहर आयुर्वेद विभाग, गायत्राी शक्तिपीठ एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में गायत्राी शक्तिपीठ सभागार में योग विषयक सेमीनार का आयोजन किया गया। इसमें आयुर्वेद विभागीय चिकित्साधिकारियों डॉ. प्रद्युम्न राजोरा, डॉ. महेशदत्त दाधीच एवं हिमांशु पालीवाल ने सेहत रक्षा, आयुर्वेद और योग के संबंध तथा इनसे रोगों की जड़-मूल से समाप्ति और रोकथाम के बारे में विस्तार से व्याख्यान दिए। वक्ताओं ने विभिन्न प्रकार की ऋतु चर्या, रोगों से बचाव के उपायों, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में नियमित योग के महत्व आदि के बारे में बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि बीमारियों का समुचित ईलाज ही योग और आयुर्वेद का लक्ष्य नहीं है बल्कि बीमारियां हों ही नहीं, तथा इंसान मानसिक और शारीरिक सभी प्रकार से अपने आपको स्वस्थ एवं मस्त महसूस करे, और जीवन भर स्वस्थ बना रहकर सुकूनदायी जीवन प्राप्त करता रहे, यही ध्येय है।
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
योग दिवस पर बीएन गल्र्स कॉलेज में कनिष्ठ वर्ग के लिए दैनिक जीवन में योग का महत्व और वरिष्ठ वर्ग के लिए समग्र स्वास्थ्य में योग की भूमिका विषयक निबंध प्रतियोगिता उपाचार्य इन्द्रसिंह राठौड़ के निर्देशन में हुई। इसमें दोनों ही वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को भारत विकास परिषद की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।
राजसमंद। आयुष विभाग द्वारा लगाई गई स्वास्थ्य विषयक प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथि। फोटो-सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...