Tuesday, 02 September 2025

राजसमन्द

ब्राह्मण बड़ा नागदा समाज कल्याण संस्थान की प्रतिनिधि सभा का सफल आयोजन

paliwalwani
ब्राह्मण बड़ा नागदा समाज कल्याण संस्थान की प्रतिनिधि सभा का सफल आयोजन
ब्राह्मण बड़ा नागदा समाज कल्याण संस्थान की प्रतिनिधि सभा का सफल आयोजन

रिपोर्ट : नरेंद्र सिंह खंगारोत

बड़ा नागदा समाज का इतिहास गौरवशाली 

राजसमंद. 

ब्राह्मण बड़ा नागदा समाज कल्याण संस्थान की प्रतिनिधि सभा का आयोजन संस्थान के अध्यक्ष डॉ. भगवती प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को उदयपुर शहर के निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हुआ। कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में एमपीयूएटी के पूर्व कुलपति डॉ. उमाशंकर शर्मा, धर्मनारायण नागदा, साहित्यकार माधव नागदा तथा महामंत्री डॉ. नारायणलाल जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. भगवती प्रकाश शर्मा ने उपस्थित सभी ग्रामों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा व संस्कार ही सभ्य समाज के निर्माण की बुनियाद है। किसी भी समाज के सर्वांगिण विकास के लिए शिक्षा, नैतिकता, परहित की विचारधारा का होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि बड़ा नागदा समाज का इतिहास गौरवशाली है और अत्यन्त प्राचीन होकर राजतंत्र व्यवस्था में भी उपलब्धिमूलक रहा है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधि सभा को संस्थान के उद्देश्यों के प्रति जागरूक रहकर कार्य करने की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर एमपीयूएटी के पूर्व कुलपति व संस्थान के संरक्षक डॉ. उमाशंकर शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में संस्थान के उद्देश्यों पर संक्षिप्त जानकारी दी और कहा कि संस्थान हमेशा युवाओं के सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए हर संभव कोशिश करेगा और सामाजिक विकास के कार्य में सदैव अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा।

वरिष्ठ साहित्यकार माधव नागदा ने प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे सकारात्मक विचारों के साथ सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से संस्थान के उद्देश्यों के अनुरूप आशातीत परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान महामंत्री डॉ. नारायण लाल जोशी ने संस्थान की आचार संहिता व संरचनात्मक स्थिति पर प्रकाश डाला।

संस्थान के संरक्षक व शिक्षाविद् धर्मनारायण नागदा ने संस्थान के द्वारा आगामी समय में संपादित की जाने वाली विकासात्मक गतिविधियों यथा सामुदायिक भवन निर्माण, मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति व सम्मान समारोह, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल प्रतिस्पर्धाएं, विधवा व परित्यक्तता नारी को आर्थिक सहायता प्रदान करना, सामूहिक विवाह आदि पर विस्तृत जानकारी दी तथा इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधियों को कहा कि वे सकारात्मक विचारधारा से कार्य समाज कल्याण के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश नागदा, उपाध्यक्ष लज्जाशंकर नागदा, हिम्मतलाल नागदा आदि ने भी अपने उद्बोधन में सामाजिक विकास पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सीसारमा, बुझड़ा, भाटोली, पायड़ा, पीपलवास, सरसुनिया, बोदियाना, देलवास, लाल मादड़ी, लखावली, बेदला, घणोली, नवानिया, मोरझाई आदि गांवों से आए प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधियों ने भी अपने अनमोल सुझाव प्रस्तुत किए। संस्थान के गत एक वर्ष का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष भंवरलाल पाठक ने सभी के समक्ष रखा। इस अवसर पर इंजीनियर हरिकान्त भट्ट ने विभिन्न ग्रामों से आए जनप्रतिनिधियों के तिलक लगाकर तथा रोली बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पन्नालाल नागदा ने किया व अन्त में आभार लीलाधर व्यास ने व्यक्त किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News