इंदौर
श्री चारभुजानाथ जी की निःशुल्क पैदल यात्रा के साथ श्री रुपनारायण जी सेवंत्री में ध्वजा चढ़ाकर संपूर्ण हुई
paliwalwani
इंदौर. श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के मिडिया प्रभारी व प्रमुख यात्रा व्यवस्थापक पंड़ित तरुण व्यास महाराज ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के सयोजक श्री संतोष हीरालाल जी जोशी (संटू) के नेतृत्व में निरंतर 39 वीं निःशुल्क पैदल यात्रा निकाली गई. जिसमें 220 से ज्यादा पैदल यात्रियों का जत्था शामिल हुआ.
लगभग 550 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके डोल ग्यारस पर श्री चारभुजा जी गढ़बोर राजस्थान के मेला दर्शन प्राप्त किए. वही श्री रुपनारायण जी मंदिर सेवंत्री मे ध्वजा चढ़ाकर 39 वीं निःशुल्क पैदल यात्रा का समापन हुआ. यात्रा में इंदौर पालीवाल समाज के अनेको समाजसेवियों सहित आस-पास के गांवों के पदयात्री शामिल हुए.
आगे की जानकारी देते हुवे संघ के प्रमुख व्यवस्थापक पंड़ित तरुण व्यास महाराज ने बताया की यात्रा प्रात : 8.00 बजे श्री चारभुजानाथ जी की आरती करके जय चारभुजानाथ के जयकारों के साथ रवाना हुई थी. पदयात्रियों ने इस 17 दिवसीय आयोजन में सेवा, भक्ति व समर्पण भाव के साथ यात्रा पूर्ण की. जिसमे श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ सयोजक श्री संतोष जोशी यात्रा के हर पड़ाव पर यात्रियों को श्री चारभुजा जी की पवित्र पावन पदयात्रा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
श्री चारभुजानाथ मंदिर पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर से उज्जैन, नीमच, सांवरिया जी, नाथद्वारा होते हुए श्री चारभुजा जी गढ़बोर पंहुची, वहीं रूपनारायण जी सेवन्त्री में ध्वजा चढ़ाकर यात्रा का समापन हुआ. सर्वश्री यात्रा व्यवस्थापक गौरीशंकर जोशी, मुकेश व्यास, विजय जोशी (पार्षद), कमल सिंह जलारिया, दिलीप मोरी व अनिल पांचाल ने बताया की इस 17 दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन भजन गायकों द्वारा श्री चारभुजा जी के भजनों का आयोजन निरंतर चलता रहा, जिसमें सभी पदयात्रियों ने नृत्य के माध्यम से अपनी-अपनी प्रस्तुति दी और प्रभु के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज की.
इस बार यात्रा में 11 वर्षीय बालक से लेकर 85 वर्षीय वरिष्ठ पैदल यात्रीयों ने यात्रा पूर्ण की. वही राष्ट्रीय सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंड़ित तरुण व्यास महाराज ने अपनी 11 वीं पदयात्रा पूर्ण की.