Wednesday, 10 September 2025

इंदौर

indoremeripehchan : पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मध्यप्रदेश से राहत अभियान की शुरूवात : सहयोग की अपील

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मध्यप्रदेश से राहत अभियान की शुरूवात : सहयोग की अपील
indoremeripehchan : पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मध्यप्रदेश से राहत अभियान की शुरूवात : सहयोग की अपील

इंदौर. 

पंजाब में आई भीषण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक बड़ा अभियान प्रारंभ किया है. इस अभियान के तहत इंदौर से अधिक से अधिक राशन, कंबल, दवाइयाँ एवं गोमाता के उपचार हेतु डॉक्टर्स और दवाइयाँ ले जाने की व्यवस्था की जा रही हैं.

अभियान के पहले ही दिन इंदौर की संस्था राधे राधे फाउंडेशन ने सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत किया. संस्था के संस्थापक श्री संतोष मीना जी ने इस अभियान के लिए ₹1 लाख मूल्य का राशन उपलब्ध कराया हैं. साथ ही इंदौर शहर के 100 स्थानों पर दानपात्र भी लगाए गए हैं, जिससे आमजन भी इस अभियान से जुड़कर सहयोग कर सकें.

महासंघ की 14 सदस्यीय टीम 17 सितंबर 2025 को इंदौर से पंजाब (अमृतसर) रवाना होगी. इस टीम का नेतृत्व शशि सातपुते, रविंद जाधव, श्रेयांश जैन एवं अन्य सदस्य करेंगे.

मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ सभी समाजसेवियों और दानदाताओं से अपील करता है कि इस राहत अभियान में आगे आकर सहयोग प्रदान करें ताकि ज़रूरतमंद बाढ़ पीड़ित परिवारों और गोमाताओं की सहायता की जा सके.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News