Tuesday, 09 September 2025

ज्योतिषी

रविवार की रात को आसमान में कुछ ऐसा होने वाला है जिसे आने वाले कई दिनों तक आप भुला नहीं पाएंगे

paliwalwani
रविवार की रात को आसमान में कुछ ऐसा होने वाला है जिसे आने वाले कई दिनों तक आप भुला नहीं पाएंगे
रविवार की रात को आसमान में कुछ ऐसा होने वाला है जिसे आने वाले कई दिनों तक आप भुला नहीं पाएंगे

नई दिल्‍ली. रविवार की रात को आसमान में कुछ ऐसा होने वाला है जिसे आने वाले कई दिनों तक आप भुला नहीं पाएंगे. 7 सितंबर की रात को भारत के आसमान में प्रकृति के सबसे खूबसूरत नजारों में से एक नजारा दिखाई देगा जब पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. दुनिया भर के लोगों को 7 और 8 सितंबर 2025 की रात को यह दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा. पूर्ण चंद्रग्रहण, जिसे चंद्र ग्रहण या 'ब्लड मून' भी कहा जाता है, आसमान में छाने वाला है. इस असाधारण घटना के दौरान, पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच बिल्कुल सीधी रेखा में होगी. इससे एक ऐसी छाया बनेगी जो चंद्र सतह को एक आश्चर्यजनक लाल-नारंगी रंग में बदल देगी

कब-कब होगा क्‍या 

दुनिया की करीब 85 फीसदी आबादी को मौसम सही रहने की स्थिति में चंद्रग्रहण के कम से कम आंशिक हिस्से को देखने का मौका मिलेगा. यह चंद्रग्रहण एशिया और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के ज्‍यादातर हिस्सों में पूरी तरह से दिखाई देगा. जबकि यूरोप, अफ्रीका, पूर्वी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कुछ हिस्सों में आंशिक दृश्य दिखाई देंगे. एक नजर डालिए कि कितने बजे से यह शुरू होगा, कब ब्‍लड मून की स्थिति होगी और कब यह खत्‍म होगा. 

भारत में चंद्र ग्रहण कहां देखें?

7-8 सितंबर, 2025 का पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत के करीब हर कोने से नजर आएगा, बस आसमान साफ रहना चाहिए. इसे देखने के लिए आपको किसी दूर या ऊंचाई वाली जगह पर जाने की जरूरत नहीं है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों से ब्लड मून का नजारा साफ नजर आएगा. इस घटना का मुख्य आकर्षण होगा ब्‍लडमून यानी जब चंद्रमा गहरे लाल रंग में रंग जाएगा.

यह भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से रात 12:22 बजे के बीच दिखाई देगा. इसके अलावा, गहरे आसमान और साफ हवा वाली जगहों पर यह नजारा और भी आकर्षक हो सकता है. कल का नजारा फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए कभी न भूलने वाला अनुभव भी हो सकता है. अगर आप कल यानी 7 सितंबर का नजारा देखने से चूक जाएंगे तो फिर आपको 177 दिन का इंतजार करना होगा. कल के बाद यह घटना 2-3 मार्च, 2026 को ही होगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News