इंदौर
indoremeripehchan : कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह में 343 शिक्षकों को किया सम्मानित
Anil Bagora-Sunil Paliwal
अनिल बागोरा. सुनील पालीवाल
इंदौर.
श्री कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को उनके अमूल्य योगदान निरंतर परिश्रम के लिए सम्मानित किया गया.
सभा के अध्यक्ष पंड़ित संजय शुक्ला (पुर्व विधायक) एवं प्रधानमंत्री पंड़ित अनुप बाजपेयी (अन्नु), श्रीमती अर्चना सुनील अवस्थी, श्रीमती सुलेखा ब्रजेश शुक्ला ने पालीवाल वाणी को बताया कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कान्यकुब्ज समाज के शिक्षकों का सम्मान किया गया,
सम्मानित होने वाले कुछ शिक्षक तो ऐसे भी थे जिनकी चार पिढ़िया अध्यापन कार्य से जुड़ी रही हैं. सभा के वरिष्ठ जनों एवं कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत हुई. पंड़ित श्री कृपाशंकर जी शुक्ला, पंड़ित श्री ह्दयेश जी दीक्षित, पंड़ित श्री प्रकाश जी तिवारी, पंड़ित श्री उमाशंकर जी अग्निहोत्री, पंड़ित श्री गोविन्द प्रसाद जी अवस्थी सहित समाज के वरिष्ठ जनो के आतिथ्य में सभा के शिक्षकों को शाल, श्री फल, सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पंड़ित श्री सुरेन्द्र कुमार तिवारी जी, पंड़ित श्री हरेराम बाजपेयी जी, पंड़ित श्री उमेश चंन्द तिवारी जी, पंड़ित श्री योगेन्द्र नाथ शुक्ला जी, पंड़ित श्री सुरेन्द्र नाथ बाजपेयी जी, पंड़ित श्री शैलजा मिश्रा जी, चित्रा बाजपेयी जी, पंड़ित दुर्गा नारायण तिवारी जी, पंड़ित स्वयं प्रकाश शुक्ला जी, पंड़ित श्री गंगा प्रसाद जी त्रिवेदी, पंड़ित डॉ. ज्ञानेश जी शुक्ला, पंड़ित अशोक जी पांडे, श्रीमती सुधा श्रीकांत जी पांडे, पंड़ित श्री पियुष जी बाजपेयी, पंड़ित श्री मुकेश पांडे जी, पंड़ित श्री पंकज जी मिश्रा सहित समाज के अनेक वरिष्ठ जन विशेष रूप से मौजूद थे.
लगभग चार घंटे तक इस भव्य समारोह में लगभग दो हजार समाज बंधुओं की उपस्थिति में करतल ध्वनी के मध्य सम्मान का दौर चलता रहा. सभा कार्यकारिणी की श्रीमती राजेश्वरी तिवारी, पंड़ित सुरेन्द्र बाजपेयी, पंड़ित प्रकाश मिश्रा, पंड़ित रामचंद्र दुबे, पंड़ित डॉ. सतीश दुबे, पंड़ित पुष्पेन्द्र शुक्ला, पंड़ित ओम प्रकाश शुक्ला आदि पदाधिकारियों की मौजुदगी में आयोजन समिति के पंड़ित सतीश पाण्डेय, पंड़ित अनील अवस्थी, पंड़ित विवेक तिवारी, पंड़ित अनील तिवारी, पंड़ित मनीष तिवारी (मोनु), पंड़ित योगेश शुक्ला, पंड़ित मयंक तिवारी एवं टीम द्वारा आयोजन का सफल संचालन किया गया.
कार्यक्रम के उपरांत मनमोहक स्वाष्टि स्नेह भोज में पधारे समाजबंधुओं ने आनंदित होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की. श्री कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा ने सभी अतिथियों एवं आयोजन में आए समाजबंधुओं का आभार प्रकट किया.