इंदौर
indoremeripehchan : पचहत्तर की उम्र में सेवानिवृत्ति ना तो भाजपा न संघ, सिर्फ प्रेस की लाइन : अजय विश्नोई
indoremeripehchan.in
स्टेट प्रेस क्लब के संवाद कार्यक्रम में शामिल प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा एम वाय में चूहों के काटने से शिशुओं की मौत भयंकर लापरवाही का नतीजा
इंदौर. 75 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्ति ना तो संघ की लाइन है और ना भाजपा की। यह सिर्फ प्रेस की लाइन है। चुनाव के समय सिर्फ सत्ता में आना और जीत मायने रखती है, उम्मीदवारों की उम्र नहीं। ये बात वरिष्ठ भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री अजय विश्नोई ने स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के 'संवाद' कार्यक्रम में पत्रकारों से चर्चा में कही।
स्टेट प्रेस क्लब के संवाद कार्यक्रम में शामिल प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा एम वाय में चूहों के काटने से शिशुओं की मौत भयंकर लापरवाही का नतीजा

इंदौर में आयोजित प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पधारे श्री विश्नोई ने एस्टीमेट कमेटी की कार्यप्रणाली समझाने के साथ उसका महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि किस तरह स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता देने के तहत राज्य की 3000 करोड़ रुपयों से पुनरीक्षित योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा हाथ खड़े करने के बाद मोहन यादव सरकार ने बजट प्रावधान से पूरा किया।
- एस्टीमेट कमेटी की सिफारिशों के प्रति शासन की जवाबदेही बढ़े : हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला द्वारा आयोजित प्रदेश भर के प्राक्कलन समितियों के अध्यक्षों की बैठक की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस बैठक में एक सामान्य चिंता सामने आई कि कमेटी के सुझावों पर शासन-मुख्यमंत्री कोई जवाब नहीं देते। सिफारिशों के गुण - दोषों पर कोई जवाब ही नहीं देता। कमेटी की सिफारिशों पर शासन की जवाबदेही बढ़ना चाहिए।
इंदौर एम. वाय. में चूहों द्वारा काटे जाने से शिशुओं की मौत हद दर्जे की लापरवाही-श्री विश्नोई ने कहा कि इस घटना की निंदा के लिए शब्द छोटे हैं। इस लापरवाही के ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए।
- शहरों में जल भराव अनियंत्रित तरीके से विकास के कारण : प्रदेश के शहरों विशेषकर इंदौर, जबलपुर आदि में ज़रा सी बारिश के बाद सड़कों पर तालाब बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा जल भराव सिर्फ प्रदेश के शहरों में नहीं बल्कि देश भर के शहरों में हो रहा है।
भारत एक विकासशील देश है तथा बजट टुकड़ों में मिलता है, जिससे संपूर्ण योजना एक साथ बनाना संभव नहीं होता। उन्होंने योजनाओं की सफलता में अफसरशाही की बढ़ती भूमिका को स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि ज़िम्मेदार अधिकारियों की सक्रियता-निष्क्रियता, ईमानदारी-बेईमानी आदि के कारण योजनाओं के मिश्रित परिणाम मिलते हैं।
- योग्यता थी, योग नहीं : श्री अजय विश्नोई ने मत ज़ाहिर किया कि निगम मंडल के पदाधिकारियों की नियुक्ति जल्दी भी होना चाहिए और उन पर विधायकों की नियुक्ति नहीं होना चाहिए। अपने सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ विधायकों के मंत्री न बन पाने और सिंधिया गुट में अपेक्षाकृत जूनियर विधायकों के मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके जैसे विधायकों के पास योग्यता तो थी लेकिन योग नहीं था।
प्रदेश में भाजपा की लगातार सफलता के कारण प्रदर्शन का दबाव न होने पर श्री विश्नोई ने कहा कि परफॉर्मेंस प्रेशर हमेशा रहना चाहिए। सत्ता या संगठन में गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि सब कुछ बढ़िया चल रहा है। मोदीजी के क्रेज़ और विपक्ष की कमजोर स्थिति के कारण भी दोनों पक्षों में गैप घटा है। श्री राहुल गांधी के उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच विदेश जाने को लेकर भी उन्होंने चुटकी ली कि बीच युद्ध में सेनापति भाग जाता है।
बारबाडोस में कॉमन्वेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (CPA) के 68 वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे-श्री विश्नोई ने बताया कि 5 से 12 अक्टूबर 2025 तक ब्रिजटाउन, बारबाडोस में आयोजित सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष के साथ पर वे तथा कांग्रेस विधायक श्री भंवर सिंह शेखावत शामिल होंगे। इसमें कॉमन्वेल्थ देशों के प्रतिनिधि वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करते हैं।
संवाद कार्यक्रम के प्रारंभ में स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार खारीवाल, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजू धोलप, श्री आलोक बाजपेयी, श्री दीपक माहेश्वरी, श्री रवि चावला, सुश्री रजनी खैतान, श्री संजय मेहता एवं श्री जितेन्द्र गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक बाजपेयी ने किया और आभार प्रदर्शन सुश्री सोनाली यादव ने किया।





