राजसमन्द
गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण जांच करें- बेरवाल
Suresh Bhatराजसमंद। माता एवं शिशु स्वास्थ्य के लियें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच गुणवत्तापुर्ण होनी चाहिए। यह निर्देश जिला कलक्टर पीसी बेरवाल ने जिला कक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारीयों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों आंगनबाड़ी स्तर पर मातृत्व शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, उपस्वास्थ्य केन्द्र पर होने वाले प्रसुति नियोजन दिवस, चिकित्सा संस्थान पर सुरक्षित मातृत्व दिवस जैसे आयोजनों को सुनियोजित तरिके से आयोजित करने एवं नियमित मोनिटरींग करने के लिए निर्देशित किया। प्रारम्भ में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने जिला कलक्टर का जिला स्वास्थ्य समिति की और से स्वागत करते हुए पूर्व बैठक की पालना से अवगत कराया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने जिले में नवजात शिशु स्वास्थ्य को लेकर चिरायु कार्यक्रम की जानकारी दी। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने जिले में मौसमी बीमारियों स्वाईन फ्लू एवं मलेरिया की स्थिति के बारें में विस्तार से जानकारी दी एवं विभाग द्वारा रोकथाम के लिए की जा रहीं गतिविधियों के बारें में बताया। उन्होंने आशा सहयोगिनीयों के क्षमतावर्द्धन के लिए संचालित आशा मोबाईल एकेडमी के कोर्स की स्थिति की समीक्षा की।
www.paliwalwani.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...